RAPIDAX में सफर के बाद बोले पीएम मोदी-मैंने कभी छोटा सपना नहीं देखा, तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस गलियारे के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता वाले खंड का शुक्रवार को उद्घाटन किया, जिससे क्षेत्र में यात्रा सुलभ बनेगी. मोदी ने साहिबाबाद और दुहाई डिपो स्टेशन को जोड़ने वाली ‘नमो भारत’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जो भारत में ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) की शुरुआत है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. प्रधानमंत्री को यात्रियों और ट्रेन के चालक दल के सदस्यों से बात करते भी देखा गया. उद्घाटन समारोह दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे के साहिबाबाद स्टेशन पर हुआ. इस गलियारे का काम पूरा हो जाने के बाद दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा का समय एक घंटे से भी कम हो जाएगा.
भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड क्षेत्रीय रेल सेवा 21 अक्टूबर से यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी. इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी डोर, चार्जिंग पॉइंट, कोच अटेंडेंट समेत कई अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -