एक्सप्लोरर
बाबा साहेब, बाल ठाकरे, राजेश पायलट और आतिशी से लेकर मोहित कंबोज तक के बदले हैं नाम, देखें लिस्ट
नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा कि तर्ज पर भारत की मशहूर हस्तियों ने अपने नाम बदले हैं. राज्यसभा में पीएम मोदी ने गुरुवार (9 फरवरी) को नाम रखने पर ऐसा कुछ कहा कि नाम बदलने का ये सिलसिला फिर याद आया.
![नाम गुम जाएगा चेहरा ये बदल जाएगा कि तर्ज पर भारत की मशहूर हस्तियों ने अपने नाम बदले हैं. राज्यसभा में पीएम मोदी ने गुरुवार (9 फरवरी) को नाम रखने पर ऐसा कुछ कहा कि नाम बदलने का ये सिलसिला फिर याद आया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/e154864cb21d2dcda97edc1e34fad63e1675955741564503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाबा साहेब का शुरुआती सरनेम सकपाल उनके पिता ने बदलकर 'आंबडवेकर’ किया था.
1/6
![पीएम मोदी ने कहा कि ये देश किसी कुनबे की मिल्कियत नहीं है. उन्होंने कहा कि नेहरू परिवार की पीढ़ी को नेहरू नाम रखने पर ऐतराज क्यों हैं? ऐसे में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के नाम बदलने का स्कूल से जुड़ा किस्सा याद आया. उनके पेरेंट्स ने उनके नाम में सरनेम सकपाल की जगह आंबडवेकर लिखवाया था. पढ़ाई में तेज बाबा साहेब को पसंद करने वाले उनके ब्राह्मण टीचर कृष्णा महादेव आंबेडकर ने उनसे खास प्रेम होने से उनके नाम में अंबेडकर सरनेम जोड़ दिया. (फोटो-Getty)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/c3fc1de42b73bde050feea5f85e434418feb8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी ने कहा कि ये देश किसी कुनबे की मिल्कियत नहीं है. उन्होंने कहा कि नेहरू परिवार की पीढ़ी को नेहरू नाम रखने पर ऐतराज क्यों हैं? ऐसे में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के नाम बदलने का स्कूल से जुड़ा किस्सा याद आया. उनके पेरेंट्स ने उनके नाम में सरनेम सकपाल की जगह आंबडवेकर लिखवाया था. पढ़ाई में तेज बाबा साहेब को पसंद करने वाले उनके ब्राह्मण टीचर कृष्णा महादेव आंबेडकर ने उनसे खास प्रेम होने से उनके नाम में अंबेडकर सरनेम जोड़ दिया. (फोटो-Getty)
2/6
![पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता रहे राजेश पायलट का नाम राजेश्वर प्रसाद सिंह विधूड़ी था. राजस्थान की भरतपुर सीट से पहला लोकसभा चुनाव लड़ने पर संजय गांधी के कहने पर उन्होंने अपना नाम बदलकर राजेश पायलट कर लिया था.(फोटो-Getty)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/e1aff3295f09e214a036964d5832bcaef8576.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता रहे राजेश पायलट का नाम राजेश्वर प्रसाद सिंह विधूड़ी था. राजस्थान की भरतपुर सीट से पहला लोकसभा चुनाव लड़ने पर संजय गांधी के कहने पर उन्होंने अपना नाम बदलकर राजेश पायलट कर लिया था.(फोटो-Getty)
3/6
![बाला साहेब ठाकरे 23 जनवरी 1926 में एक मराठी परिवार में पैदा हुए थे. उन्होंने 18 लोगों के साथ मराठी लोगों के हक के लिए शिवसेना बनाई थी. (फोटो-Getty)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/ca87f1081e0e808414ec495467e5a6afa956d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाला साहेब ठाकरे 23 जनवरी 1926 में एक मराठी परिवार में पैदा हुए थे. उन्होंने 18 लोगों के साथ मराठी लोगों के हक के लिए शिवसेना बनाई थी. (फोटो-Getty)
4/6
![बाला साहेब ठाकरे का पूरा नाम बाल केशव ठाकरे था. कार्टूनिस्ट से कट्टर हिन्दू नेता बनने वाले बाबा साहेब जल्द ही मराठी मानुष के बीच बाला साहेब ठाकरे के तौर पर मशहूर हो गए. (फोटो-Getty)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/f8cc32f29f71b3808b94fc31b2fe15cc9cec9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाला साहेब ठाकरे का पूरा नाम बाल केशव ठाकरे था. कार्टूनिस्ट से कट्टर हिन्दू नेता बनने वाले बाबा साहेब जल्द ही मराठी मानुष के बीच बाला साहेब ठाकरे के तौर पर मशहूर हो गए. (फोटो-Getty)
5/6
![अपने ट्विटर के बायो में 'ना मुझे अपमान का भय हैं, न सम्मान की इच्छा है' लिखने वाले मोहित कंबोज भारतीय केबीजे ग्रुप के संस्थापक हैं. उन्होंने अपना नाम मोहित कंबोज से बदलकर मोहित भारतीय कर लिया. ये नाम उन्होंने देश में एकता का संदेश देने के लिए बदला.(फोटो-nstagram.com/mohitbharatiya/)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/c9885507e9281a7fc4ad3420dcdfd9deb146a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने ट्विटर के बायो में 'ना मुझे अपमान का भय हैं, न सम्मान की इच्छा है' लिखने वाले मोहित कंबोज भारतीय केबीजे ग्रुप के संस्थापक हैं. उन्होंने अपना नाम मोहित कंबोज से बदलकर मोहित भारतीय कर लिया. ये नाम उन्होंने देश में एकता का संदेश देने के लिए बदला.(फोटो-nstagram.com/mohitbharatiya/)
6/6
![साल 2018 में पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की लोकसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद आतिशी ने अपने पेरेंट्स के दिए उपनाम 'मार्लेना' को सोशल मीडिया सहित पार्टी वेबसाइट, पोस्टर और बैनर से हटा दिया था. उन्होंने नए बैनर में आतिशी सिंह नाम लिखा था. (फोटो-instagram.com/atishi.aap)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/a7b2dcb674d8b7934bec4f5de53049ab739a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2018 में पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की लोकसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद आतिशी ने अपने पेरेंट्स के दिए उपनाम 'मार्लेना' को सोशल मीडिया सहित पार्टी वेबसाइट, पोस्टर और बैनर से हटा दिया था. उन्होंने नए बैनर में आतिशी सिंह नाम लिखा था. (फोटो-instagram.com/atishi.aap)
Published at : 09 Feb 2023 08:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)