Manipur Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी आज मणिपुर में, अगरतला में एयरपोर्ट और अन्य 22 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, देखें Pics
मणिपुर म्यांमार की सीमा पर बसा भारत का एक संवेदनशील राज्य है जहां आने वाले कुछ हफ्तों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच आज यानी 4 जनवरी को पीएम मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा करेंगे
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री इम्फाल में आज 4800 करोड़ रुपये से ज्यादा की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर बनाए गए नए टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे.
बता दें कि राज्य में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे ही नेताओं की हलचल भी बढ़ रही है. एक हफ्ते पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) भी मणिपुर (Manipur) पहुंचे थे.
यहां उन्होंने काकचिंग में 'युवा रैली' (Youth Rally) को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों के पास न दिशा है, न दृष्टि है. वे बस बीजेपी और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आलोचना करते हैं.
रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा था कि अन्य राजनीतिक पार्टियों का इरादा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करना है. वे भूल जाते हैं कि पीएम मोदी की आलोचना करते-करते वे देश की भी आलोचना करने लगते हैं. वे सिर्फ भ्रष्टाचार और कमीशन के बारे में सोचते हैं. दूसरी ओर हमारे पास भारत को आगे ले जाने का विजन (Vision) है. बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है, लेकिन वे वंशवाद और परिवारवाद के साथ चलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -