PM Modi Europe Visit: यूरोप दौरे पर पीएम मोदी ने नेताओं को दिया खास तोहफा, दिया ये मैसेज, देखें तस्वीरें
डेनिश राजघराने से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तोहफों के सहारे भारत के विविधरंगी कला कौशल का संदेश दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्राउन प्रिंस फ्रेड्रिक के लिए छत्तीसगढ़ की डोगरा आर्ट पीएम मोदी ने गिफ्ट की. इसके अलावा क्राउन प्रिंसेस मेरी के लिए बनारसी मीनाकारी कला से सजी चांदी की नन्हीं चिड़िया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोहफे में भेंट की.
गुजरात की रोगन पेंटिंग डेनमार्क के राजमहल की शोभा बढ़ाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क की महारानी मार्ग्रेट से हुई मुलाकात में कच्छ इलाके की प्रसिद्ध हस्तकला का नमूना पेश करती ये रोगन पेंटिंग भेंट की.
प्रधानमंत्री ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन को कच्छ कढ़ाई से सजी एक वॉल पेंटिंग भेंट की. कच्छ की कढ़ाई वाली ये पेंटिंग गुजरात के आदिवासी समुदाय की एक हस्तशिल्प कला की परंपरा का प्रमाण है. इसने अपने समृद्ध डिजाइनों के साथ भारतीय कढ़ाई परंपराओं में उल्लेखनीय योगदान दिया है.
पीएम ने स्वीडन की पीएम मैग्डेलेना एंडरसन को जम्मू-कश्मीर से पपीयर मैच बॉक्स और पश्मीना स्टोल गिफ्ट किया. कश्मीर की पश्मीना स्टोल को दुर्लभ सामग्री, उत्तम शिल्प कौशल और याद दिलाने वाले डिजाइनों के लिए प्राचीन काल से ही संजोया गया है.
प्रधानमंत्री ने फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन को राजस्थान की ओर से पीतल से बना पेड़ उपहार में दिया. जीवन का वृक्ष विकास का प्रतीक है. इसमें पेड़ की शाखाएं ऊपर की ओर बढ़ती और विकसित हुई दिखाई गई हैं.
प्रधानमंत्री ने नॉर्वे की पीएम जोनास गहर स्टोर को राजस्थान की कोफ्तगिरी कला से सजी ढाल गिफ्ट में दी. कोफ्तगिरी भारत में राजस्थान की एक पारंपरिक कला है, जो हथियारों और कवच को सजाने के लिए इस्तेमाल की जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -