PM Modi Gorakhpur Visit: भारी बारिश के बीच पीएम मोदी का गुजरा काफिला, भीड़ ने बरसाए फूल, देखें तस्वीरें
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में दो दिनों की यात्रा के दौरान शुक्रवार (07 जुलाई) को गोरखपुर का दौरा किया. इस दौरान उनका जबरदस्त स्वागत हुआ. एक झलक पाने के लिए कई लोगों की भीड़ उमड़ी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी ने कहा, पीएम मोदी के स्वागत में गोरखपुर के लोग मूसलाधार बारिश में भीगते रहे. ये सच्चे प्रधान सेवक के प्रति जनता की दीवानगी है.
बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी पीएम मोदी के स्वागत की कुछ तस्वीरें शेयर की गईं. बीजेपी ने कहा, ये है पीएम मोदी के प्रति जन-जन का प्रेम.
पीएम मोदी ने गोरखपुर में वंदे भारत एक्सैप्रेस को हरी झंडी दिखाई और गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल हुए.
लोगों ने घरों की छतों से हाथ हिलाकर, बारिश के बीच सड़कों पर खड़े होकर पूरे जोश के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया. लोग फोन में उनके भव्य स्वागत को कैद करते हुए भी नजर आए.
पीएम मोदी ने भी अपनी गाड़ी की रफ्तार धीमी कराकर सड़कों के किनारे खड़े सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. ढोल नगाड़ों और ‘मोदी-मोदी’ के नारों से लोगों ने उनके दौरे को लेकर खुशी जाहिर की.
कुछ महिलाओं को भी उनके स्वागत में हाथों में पोस्टर लिए देखा गया, जिसमें उनके स्वागत में लिखा है, वेलकम मोदी जी और वेलकम मिनिस्टर साहब.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -