PM Modi US Visit: तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देखें अब तक की तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री के अब तक के अमेरिकी दौरे का सफर को देखें तो बेहद खास तस्वीरें देखने को मिलती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग क्षेत्र की पांच प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की साथ ही उन्होंने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वॉशिंगटन एयपोर्ट पर भारतीय मूल के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
मोदी ने पहले दिन क्वालकॉम, एडोब, फर्स्ट सोलर, जनरल एटॉमिक्स और ब्लैकस्टोन जैसी पांच प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) के साथ एक-एक करके मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने जिन पांच कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाक़ात की, उनमे एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और जनरल एटॉमिक्स के सीईओ विवेक लाल भारतीय मूल के अमेरिकी हैं.
प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात की. इस दौरान कमला हैरिस ने कहा कि वो पीएम मोदी का स्वागत कर बहुत खुश हैं. कमाला हैरिस ने कोरोना काल में पीएम मोदी की लीडरशिप पर भी बात की.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो दुनिया के लिए एक प्रेरणा हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का भी न्योता दिया. उन्होंने कहा कि अगर कमला भारत दौरे पर आती हैं तो पूरा देश बहुत खुश होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले वाशिंगटन डीसी में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय बैठक में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के साथ-साथ व्यक्तिगत संबंधों को बेहतर करने के लिए कई विषयों पर चर्चा की गई. पिछले साल दोनों नेताओं के बीच वर्चुअली जून में बैठक हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -