एक्सप्लोरर
PHOTOS: उद्घाटन के लिए यूं तैयार है ‘कर्तव्य पथ’, इंडिया गेट पर बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन और इंडिया गेट पर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करने की बात कही.
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन और इंडिया गेट पर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करने की बात कही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/2af27ad91fac5483bfd8c4448debaffb1662571106822315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का हुआ अनावरण
1/10
![एनडीएमसी ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से मिले एक प्रस्ताव को पारित कर ‘राजपथ’का नाम बदलकर‘कर्तव्य पथ’कर दिया. अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरे इलाके को ‘कर्तव्य पथ’ कहा जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/54ac555ff76c77ae2302db1890645cb738ae5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनडीएमसी ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से मिले एक प्रस्ताव को पारित कर ‘राजपथ’का नाम बदलकर‘कर्तव्य पथ’कर दिया. अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरे इलाके को ‘कर्तव्य पथ’ कहा जाएगा.
2/10
![पीएमओ ने कहा कि पूर्ववर्ती ‘राजपथ’सत्ता का प्रतीक था और उसे ‘कर्तव्य पथ’का नाम दिया जाना बदलाव का परिचायक है और यह सार्वजनिक स्वामित्व और सशक्तीकरण का एक उदाहरण भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/0c4017a392ecdb0cdc358f14fdd4435e01875.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएमओ ने कहा कि पूर्ववर्ती ‘राजपथ’सत्ता का प्रतीक था और उसे ‘कर्तव्य पथ’का नाम दिया जाना बदलाव का परिचायक है और यह सार्वजनिक स्वामित्व और सशक्तीकरण का एक उदाहरण भी है.
3/10
![पीएमओ ने कहा कि ‘कर्तव्य पथ’का उद्घाटन और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री मोदी के अमृत काल में नए भारत के लिए ‘पंच प्रण’ के आह्वान के दूसरे प्रण के अनुकूल है, जिसमें उन्होंने औपनिवेशिक मानसिकता की हर निशानी को समाप्त करने की बात कही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/125b9ae84d593cc5a5aae98ce55b5bc12c4a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएमओ ने कहा कि ‘कर्तव्य पथ’का उद्घाटन और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री मोदी के अमृत काल में नए भारत के लिए ‘पंच प्रण’ के आह्वान के दूसरे प्रण के अनुकूल है, जिसमें उन्होंने औपनिवेशिक मानसिकता की हर निशानी को समाप्त करने की बात कही थी.
4/10
![राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के इलाकों में भीड़ के कारण बुनियादी ढांचे पर पड़ते दबाव और सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट फर्नीचर और पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण राजपथ का पुनर्विकास किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/f7683b180fb7abf7fe37f461b704101b1ea5d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के इलाकों में भीड़ के कारण बुनियादी ढांचे पर पड़ते दबाव और सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट फर्नीचर और पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण राजपथ का पुनर्विकास किया गया है.
5/10
![पीएमओ ने कहा कि इसमें वास्तु शिल्प का चरित्र बनाये रखने और अखंडता भी सुनिश्चित की. कर्तव्य पथ बेहतर सार्वजनिक स्थानों और सुविधाओं को प्रदर्शित करेगा, जिसमें पैदल रास्ते के साथ लॉन, हरे-भरे स्थान, नवीनीकृत नहरें, मार्गों के पास लगे बेहतर बोर्ड, नयी सुविधाओं वाले ब्लॉक और बिक्री स्टॉल होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/775030984246ac323d598d0914149f95a48e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएमओ ने कहा कि इसमें वास्तु शिल्प का चरित्र बनाये रखने और अखंडता भी सुनिश्चित की. कर्तव्य पथ बेहतर सार्वजनिक स्थानों और सुविधाओं को प्रदर्शित करेगा, जिसमें पैदल रास्ते के साथ लॉन, हरे-भरे स्थान, नवीनीकृत नहरें, मार्गों के पास लगे बेहतर बोर्ड, नयी सुविधाओं वाले ब्लॉक और बिक्री स्टॉल होंगे.
6/10
![इसके अलावा इसमें पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास, बेहतर पार्किंग स्थल, नए प्रदर्शनी पैनल और रात्रि के समय जलने वाली आधुनिक लाइट से लोगों को बेहतर अनुभव होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/9757d1483e17d397336529a6332e34eb89494.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा इसमें पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास, बेहतर पार्किंग स्थल, नए प्रदर्शनी पैनल और रात्रि के समय जलने वाली आधुनिक लाइट से लोगों को बेहतर अनुभव होगा.
7/10
![पीएमओ ने कहा कि इसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, भारी वर्षा के कारण एकत्र जल का प्रबंधन, उपयोग किए गए पानी का पुनर्चक्रण, वर्षा जल संचयन और ‘ऊर्जा कुशल प्रकाश व्यवस्था’ जैसी अनेक दीर्घकालिक सुविधाएं शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/5a93f9c89d9c0b1436fbaebbae83c6725f320.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएमओ ने कहा कि इसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, भारी वर्षा के कारण एकत्र जल का प्रबंधन, उपयोग किए गए पानी का पुनर्चक्रण, वर्षा जल संचयन और ‘ऊर्जा कुशल प्रकाश व्यवस्था’ जैसी अनेक दीर्घकालिक सुविधाएं शामिल हैं.
8/10
![इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित की जा रही है, जहां इस साल की शुरुआत में पराक्रम दिवस (23 जनवरी) के अवसर पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/7f3b788c8c71cc565442db885cc8b71d59b42.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित की जा रही है, जहां इस साल की शुरुआत में पराक्रम दिवस (23 जनवरी) के अवसर पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था.
9/10
![पीएमओ ने कहा कि ग्रेनाइट से बनी यह प्रतिमा हमारे स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान के लिए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी, और देश के उनके प्रति ऋणी होने का प्रतीक होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/e6bc06acc35636e23e4db438af50821d50a6d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएमओ ने कहा कि ग्रेनाइट से बनी यह प्रतिमा हमारे स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान के लिए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी, और देश के उनके प्रति ऋणी होने का प्रतीक होगी.
10/10
![मुख्य मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा तैयार की गई 28 फुट ऊंची प्रतिमा को एक ग्रेनाइट पत्थर पर उकेरा गया है और इसका वजन 65 मीट्रिक टन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/6d5440a4cfc26eacf88c74a102d34775278eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुख्य मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा तैयार की गई 28 फुट ऊंची प्रतिमा को एक ग्रेनाइट पत्थर पर उकेरा गया है और इसका वजन 65 मीट्रिक टन है.
Published at : 07 Sep 2022 11:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)