Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अरुणाचल में शनिवार को पहले ग्रीनफील्ड Donyi Polo Airport का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, देखें तस्वीरें
पीएम मोदी 19 नवंबर को ईटानगर के होलांगी में पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, डोनी पोलो एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इस एयरपोर्ट की आधारशिला पीएम ने साल 2019 में रखी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफरवरी, 2019 में इस एयरपोर्ट का शिलान्यास खुद पीएम ने किया था, लेकिन बीच में कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद एयरपोर्ट का काम बहुत कम समय में पूरा किया गया है.
डोनी पोलो हवाई अड्डा अरुणाचल प्रदेश के लिए तीसरा हवाई अड्डा होगा, जिसके बाद उत्तर-पूर्व में कुल हवाईअड्डों की संख्या 16 हो जाएगी. 1947 से 2014 तक, उत्तर-पूर्व में केवल 9 हवाई अड्डे बनाए गए थे. तब से आठ साल की छोटी सी अवधि में मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में 7 हवाईअड्डे बनाए हैं.
पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर पीएम मोदी के विशेष जोर के कारण क्षेत्र में हवाई अड्डों का यह तेजी से विकास संभव हो पाया है.
पांच पूर्वोत्तर राज्यों यानी कि मिजोरम, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के हवाई अड्डों ने 75 वर्षों में पहली बार उड़ानें शुरू की हैं.
उत्तर-पूर्व में विमानों की आवाजाही में भी 2014 के बाद से 113% की वृद्धि देखी गई है, जो 2014 में 852 प्रति सप्ताह से बढ़कर 2022 में 1817 प्रति सप्ताह हो गई है.
हवाई अड्डे का नाम अरुणाचल प्रदेश की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति इसकी सदियों पुरानी स्वदेशी श्रद्धा को दर्शाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -