Yasho Bhoomi: पीएम मोदी रविवार को 'यशोभूमि' का करेंगे उद्घाटन, देखें इस इंटरनेशनल एक्सपो सेंटर की तस्वीरें
देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को द्वारका में 'यशोभूमि' नामक भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण के संचालन के साथ मजबूत किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App8.9 लाख वर्ग मीटर से ज्यादा के कुल परियोजना क्षेत्र के साथ यशोभूमि दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन) सुविधाओं में अपना स्थान बनाएगी.
इस कन्वेंशन सेंटर में मुख्य ऑडिटोरियम, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन रूम और 13 बैठक रूम शामिल हैं. जिनकी कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों को रखने की है.
ऑडिटोरियम में सबसे लेटेस्ट ऑटोमेटिक बैठने के सिस्टम में से एक है जो फर्श को एक सपाट फर्श या अलग-अलग बैठने की व्यवस्था के लिए ऑडिटोरियम शैली में बैठने की अनुमति देती है.
मुख्य ऑडिटोरियम कन्वेंशन सेंटर का पूर्ण हॉल है और यहां लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता है.
ऑडिटोरियम में वुडेन फ्लोरिंग और यहां शानदार वॉल पैनल मेहमानों के लिए विश्व स्तरीय अनुभव सुनिश्चित करेंगे.
ग्रैंड बॉलरूम लगभग 2500 मेहमानों की मेजबानी कर सकता है. इसमें एक खुला क्षेत्र भी है जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं. आठ मंजिलों में फैले 13 मीटिंग रूम में विभिन्न स्तरों की बैठकें आयोजित करने की परिकल्पना की गई है.
यशोभूमि में दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल्स में से हैं. इन प्रदर्शनी हॉल्स का उपयोग प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जाएगा.
इस दौरान पीएम द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे. द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ यशोभूमि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगी.
दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की गति को भी 90 से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा करेगी जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा. नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की कुल यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -