एसडीबी भवन का उद्घाटन करने सूरत जाएंगे पीएम मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (17 दिसंबर) को सूरत डायमंड बोर्स (SDB) का उद्घाटन करेंगे. सूरत के खजोद गांव में स्थित एसडीबी भवन दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स है. यह अंतर्राष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा प्रधानमंत्री सूरत हवाई अड्डे के नए इंटिग्रेटिड टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे. इस संबंध में पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफटर्म एक्स पोस्ट की है.
उन्होंने पोस्ट में कहा सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया जाएगा. यह हीरा उद्योग के लिए एक बड़ा बूस्ट होगा. कस्टम क्लीयरेंस हाउस, ज्वेलरी मॉल, अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट फैसिलिटी एक्सचेंज इसके महत्वपूर्ण हिस्से होंगे.
एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, यहां सूरत हवाई अड्डे के नए इंटिग्रेटिड टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया जाएगा. इससे सूरत के बुनियादी ढांचा अपडेट होगा.
एसडीबी भवन कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा. यहां एक्सचेंज में आयात-निर्यात के लिए अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क निकासी गृह', खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधा होगी.
एसडीबी भवन 67 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैला है. इसे 35.54 एकड़ में बनाया गया है. इसमें लगभग 4,500 हीरा फर्मों के ऑफिस हैं. इस बिल्डिंग में कुल 9 टावर हैं और इनमें 15 मंजिलें हैं. इमारत में 300 वर्ग फुट से लेकर 1 लाख वर्ग फुट तक का ऑफिस स्पेस उपलब्ध है.
एसडीबी भारत का दूसरा हीरा व्यापार केंद्र है. इसमें ऑफिस के अलावा डायमंड टेस्टिंग लैब्स, ग्रेडिंग और सर्टिफिकेशन, बैंक, सुरक्षा वॉल्ट, कस्टम जोन और रेस्टोरेंट्स की सुविधा भी है.
पीएम मोदी रविवार सुबह पहले सूरत हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन और फिर एसडीबी भवन का भी उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह वाराणसी जाएंगे और विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -