एक्सप्लोरर
वॉशिंगटन के ब्लेयर हाउस में ठहरे PM मोदी, 200 साल पुरानी इस इमारत की क्या है खासियत
PM मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिका दौरे के लिए वाशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं. मोदी यहां ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं, जो व्हाइट हाउस के सामने स्थित ऐतिहासिक गेस्ट हाउस है.

मोदी मोदी से गूंजा ब्लेयर हाउस
1/8

मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद बुधवार शाम को अमेरिका की राजधानी पहुंचे।. उन्होंने फ्रांस में देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) विषय पर ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता की थी.
2/8

पीएम मोदी व्हाइट हाउस के ठीक सामने स्थित ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक गेस्ट हाउस है.
3/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक Tulsi Gabbard से मुलाकात की. उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी.
4/8

ब्लेयर हाउस में लगभग 119 कमरे हैं, जिनमें 14 गेस्ट रूम, 35 बाथरूम और तीन डाइनिंग रूम शामिल हैं. इसके अलावा, इस आलीशान गेस्ट हाउस में एक पूरी तरह सुसज्जित ब्यूटी सैलून भी है.
5/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए ब्लेयर हाउस के बाहर भारतीय प्रवासी एकत्र हुए और उनकी अमेरिका यात्रा पर अपनी खुशी व्यक्त की.
6/8

प्रधानमंत्री मोदी ब्लेयर हाउस पहुंचे,यह अतिथि आवास संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति से मिलने आने वाले गणमान्य व्यक्तियों के लिए आरक्षित है.
7/8

यह घर 1824 में बना था और 1837 में ब्लेयर परिवार के यहां बसने के साथ ही यह अमेरिकी राजधानी में राजनीति का केंद्र बन गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लेयर हाउस 70,000 वर्ग फीट के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें चार आपस में जुड़े हुए टाउनहाउस हैं.
8/8

ब्लेयर हाउस पहुंचते ही भारतीय प्रवासी समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा
Published at : 13 Feb 2025 04:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल
Advertisement
