PM Modi In Nepal: मोदी ने लुम्बिनी में माया देवी मंदिर में की पूजा, शांतिपूर्ण संसार के लिए मांगा बुद्ध का आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां स्थित माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि वह आज खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं.उन्होंने उम्मीद जताई कि भगवान बुद्ध सभी का कल्याण करेंगे और संसार को शांतिपूर्ण व समृद्ध बनाएंगे. गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा भी थे.भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लुम्बिनी में पावन माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही नेपाल दौरे की शुरुआत.‘‘नेपाल के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की.’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अपनी एक दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव पर प्रधानमंत्री मोदी ने माया देवी मंदिर का दौरा किया. मोदी के साथ देउबा और उनकी पत्नी डॉक्टर आरजू राणा देउबा भी थीं.मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘माया देवी मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पूजा-अर्चना कर धन्य महसूस कर रहा हूं. भगवान बुद्ध सभी का कल्याण करें और संसार को शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाएं.’’
दोनों नेताओं ने मंदिर परिसर के अंदर स्थित, पारंपरिक रूप से गौतम बुद्ध का जन्मस्थान माने जाने वाले ‘‘मार्कर स्टोन’’ पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. बौद्ध विधि विधान से हुई पूजा में दोनों नेताओं ने हिस्सा लिया.दोनों प्रधानमंत्रियों ने मंदिर के निकट स्थित अशोक स्तंभ पर दिए भी जलाए. यह स्तंभ 249 ईसा पूर्व सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया था. इसे ऐसा पुरालेख माना जाता है जो बताता है कि लुम्बिनी भगवान बुद्ध की जन्मस्थली है.
इसके बाद दोनों नेताओं ने बोधि वृक्ष के एक पौधे को पानी दिया. बोध गया से लाया गया यह पौधा मोदी ने 2014 में लुम्बिनी को भेंट किया था. मोदी ने आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए. पीएमओ ने मोदी और देउबा की बोधि वृक्ष के पौधे को पानी देते हुए एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और लिखा, ‘‘समय की कसौटी पर खरी उतरी दोस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा लुम्बिनी के माया देवी मंदिर में.’’प्रधानमंत्री मोदी, देउबा के निमंत्रण पर नेपाल पहुंचे हैं. वह एक दिवसीय यात्रा पर लुम्बिनी आए हैं. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है.
लुम्बिनी पहुंचने पर प्रधानमंत्री देउबा ने खुद मोदी का स्वागत किया. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लुम्बिनी में गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मैं प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को धन्यवाद देता हूं.’’इससे पहले, प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में बताया, ‘‘नेपाल पहुंच गया. बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल के शानदार लोगों के बीच आकर खुशी महसूस कर रहा हूं. लुम्बिनी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -