PM Modi In UAE: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे यूएई, राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद ने किया गले लगाकर स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर अबु धाबी पहुंच गए हैं. यहां एयरपोर्ट पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद ने पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया साथ ही उन्हें गले भी लगाया. प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी में एक बैठक भी की है. पीएम मोदी के इस दौरे को दोनों देशों के संबंध और आगे बढाने के दृष्ट से देखा जा रहा है.
तो वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ एक खास अंदाज में पीएम के साथ बातचीत के लिए अबू धाबी हवाई अड्डे पर मौजूद रहे.
इसके अलावा एक वीडियो में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अभी जर्मनी से अबु धाबी पहुंचे हैं. यहां वो संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करने आए हैं.
अबू धाबी में पीएम मोदी के पहुंचने पर यूएई के राष्ट्रपति ने उनकी आगवानी की. इसके बाद दोनों समकक्षों ने बैठक की और पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त की और संवेदना भी व्यक्त की.
मोदी ने खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात में पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त किया. भारत ने शेख खलीफा के निधन के बाद भारत ने एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की थी.
इसके बाद पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात से भारत के लिए रवाना हो गए. उन्हें राष्ट्रपति शेख एयरपोर्ट पर सी ऑफ करने आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -