एक्सप्लोरर
Swami Maharaj: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी समारोह का किया उद्घाटन, सुनाया ये किस्सा
Swami Maharaj: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार (14 दिसंबर) को स्वामीनारायण संप्रदाय के संत प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने स्वामी के साथ अपनी बातचीत को याद किया.
![Swami Maharaj: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार (14 दिसंबर) को स्वामीनारायण संप्रदाय के संत प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने स्वामी के साथ अपनी बातचीत को याद किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/a7183df745c623aab6281388cac0a9d91671033244845398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम नरेंद्र मोदी एचएच प्रमुख स्वामी महाराज जी के कार्यक्रम में (Image Source-@PMOIndia)
1/10
![पिछले तीन दिन में दूसरी बार अपने गृह राज्य के दौरे पर आए पीएम मोदी ने समारोह का उद्घाटन किया जो एक महीने तक चलेगा. पीएम ने प्रमुख स्वामी महाराज के साथ अपने विशेष संबंध को याद करते हुए कहा कि दुनिया भर में कई मंदिरों का निर्माण कराने वाले महान संत उन्हें बेटे की तरह मानते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/44436dd7b4efaf935a055dd38344d036c045e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले तीन दिन में दूसरी बार अपने गृह राज्य के दौरे पर आए पीएम मोदी ने समारोह का उद्घाटन किया जो एक महीने तक चलेगा. पीएम ने प्रमुख स्वामी महाराज के साथ अपने विशेष संबंध को याद करते हुए कहा कि दुनिया भर में कई मंदिरों का निर्माण कराने वाले महान संत उन्हें बेटे की तरह मानते थे.
2/10
![प्रमुख स्वामी महाराज हर बार नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कलम भेजा करते थे. उन्होंने जब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा तो उन्होंने बीजेपी के रंग वाली कलम भी भेजी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/9231aa36f3402c12d2eff4f9fdabf3cd088ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रमुख स्वामी महाराज हर बार नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कलम भेजा करते थे. उन्होंने जब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा तो उन्होंने बीजेपी के रंग वाली कलम भी भेजी थी.
3/10
![एचएच प्रमुख स्वामी महाराज जी एक सुधारवादी थे. वह विशेष थे क्योंकि उन्होंने हर व्यक्ति में अच्छाई देखी और उन्हें इन खूबियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/efce0c99d76583e344383b14021e834356d1e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एचएच प्रमुख स्वामी महाराज जी एक सुधारवादी थे. वह विशेष थे क्योंकि उन्होंने हर व्यक्ति में अच्छाई देखी और उन्हें इन खूबियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया.
4/10
![डॉ एम एम जोशी के नेतृत्व में 'एकता यात्रा' के दौरान जम्मू के रास्ते में हमें एक प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ा था. जैसे ही जम्मू पहुंचे, उन्हें पहला फोन प्रमुख स्वामी महाराज जी का आया, जिन्होंने मोदी जी का हालचाल पूछा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/b3b7530733fb2a3f6675f43ab0d749c120795.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डॉ एम एम जोशी के नेतृत्व में 'एकता यात्रा' के दौरान जम्मू के रास्ते में हमें एक प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ा था. जैसे ही जम्मू पहुंचे, उन्हें पहला फोन प्रमुख स्वामी महाराज जी का आया, जिन्होंने मोदी जी का हालचाल पूछा.
5/10
![पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने राजकोट से अपना पहला राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र पर जिस कलम से हस्ताक्षर किए थे. वह उन्हें प्रमुख स्वामी महाराज ने भेजी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/4abcd460a076c4f8ebf43feeea0f7b493d840.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने राजकोट से अपना पहला राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र पर जिस कलम से हस्ताक्षर किए थे. वह उन्हें प्रमुख स्वामी महाराज ने भेजी थी.
6/10
![पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि मैं भारत की जीवंतता और विविधता के हर पहलू को देख सकता हूं. मैं इस तरह के और इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम के बारे में सोचने के लिए संतों और संतों की सराहना करना चाहता हूं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/5f0ce0a823f7f03ddc419b99f94478023ada4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि मैं भारत की जीवंतता और विविधता के हर पहलू को देख सकता हूं. मैं इस तरह के और इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम के बारे में सोचने के लिए संतों और संतों की सराहना करना चाहता हूं.
7/10
![अक्षरधाम मंदिर पर 2002 में आतंकवादी हमले के समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान मोदी ने प्रमुख स्वामी के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा कि स्वामी ने पूछा था कि क्या मुख्यमंत्री का आवास प्रभावित हुआ था क्योंकि यह मंदिर के पास था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/0c2215fb0ec84ae3badf49843dad816ad5c0d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षरधाम मंदिर पर 2002 में आतंकवादी हमले के समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान मोदी ने प्रमुख स्वामी के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा कि स्वामी ने पूछा था कि क्या मुख्यमंत्री का आवास प्रभावित हुआ था क्योंकि यह मंदिर के पास था.
8/10
![पीएम मोदी ने कहा कि, मोरबी में मच्छु बांध आपदा के दौरान एचएच प्रमुख स्वामी महाराज जी के कोशिशों को प्रयासों को मैं कभी नहीं भूल सकता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/1b1fe07fce8946a1704b13b61058bee92b583.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी ने कहा कि, मोरबी में मच्छु बांध आपदा के दौरान एचएच प्रमुख स्वामी महाराज जी के कोशिशों को प्रयासों को मैं कभी नहीं भूल सकता.
9/10
![प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह को भव्य तरीके से सजाया गया था. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दुनिया भर से लोग आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/e807bb4060b223b75d3effa30ce3f1dc9040c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह को भव्य तरीके से सजाया गया था. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दुनिया भर से लोग आ रहे हैं.
10/10
![पीएम मोदी ने एचएच प्रमुख स्वामी महाराज जी के बड़े से प्रतिमा के आगे झुक कर पुष्पांजालि भी दी. इस पर उन्होंने कहा कि, स्वामी जी देव भक्ति और देश भक्ति में विश्वास करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/dfd2abad80cd86a5cc755ce0dfbdb43cdf159.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी ने एचएच प्रमुख स्वामी महाराज जी के बड़े से प्रतिमा के आगे झुक कर पुष्पांजालि भी दी. इस पर उन्होंने कहा कि, स्वामी जी देव भक्ति और देश भक्ति में विश्वास करते थे.
Published at : 14 Dec 2022 10:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion