एक्सप्लोरर
Operation Dost: तुर्किए से लौटी रेस्क्यू टीम की जब पीएम मोदी ने थपथपाई पीठ, कहा- आपने मानवता की महान सेवा की है
PM Modi Interacts With Operation Dost NDRF Team: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (20 फरवरी) को तुर्किए और सीरिया में ऑपरेशन दोस्त में शामिल एनडीआरएफ कर्मियों के साथ बातचीत के दौरान भावुक हो उठे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्किए और सीरिया से लौटे ऑपरेशन दोस्त टीम से मुलाकात की
1/6

पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत-बहुत आप सबका अभिनंदन करता हूं. आप सब मानवता के लिए बहुत बड़ा काम करके मानवता का नाम रोशन करके लौटे हैं. (फोटो -PTI)
2/6

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन दोस्त से जुड़ी पूरी टीम एनडीआरएफ हो आर्मी हो एयरफोर्स हो या हमारी दूसरी सेवाओं के साथी हों सभी ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है. पीएम ने कहा कि (फोटो -PTI)
3/6

आप सभी पर देश को बहुत गर्व है.पीएम ने आगे कहा कि साथियों हमारी संस्कृति ने हमें वसुधैव कुटुंबकम की सीख दी है और ये मंत्र जिस श्लोक से निकले हैं वो बहुत ही प्रेरक है. उन्होंने कहा तुर्किए हो या सीरिया हो पूरी ऑपरेशन दोस्त टीम ने इन्ही भारतीय संस्कारों का एक तरह से प्रगटीकरण किया है.(फोटो -PTI)
4/6

हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं ऐसे में परिवार के किसी भी सदस्य पर कोई संकट आए तो भारत का धर्म है, भारत का कर्तव्य है कि उसकी मदद के लिए तेजी से आगे बढ़ना. देश कोई भी अगर बात मानवता की है, मानवीय संवेदना की है तो भारत मानव हित को ही सर्वोपरि रखता है.(फोटो -PTI)
5/6

पीएम ने कहा कि ऑपरेशन दोस्त की टीम ने तुर्किए में भूकंप के बाद आप सभी ने जितनी जल्दी वहां पहुंचे. इसने पूरे विश्व का ध्यान आपकी तरफ खींचा है. पूरे 10 दिनों तक जिस प्रकार आपने पूरी निष्ठा से हर चुनौती का सामना करते हुए काम किया वो वाकई प्रेरणादायक है. हम सभी ने वो तस्वीरें देखीं हैं. जब एक मां आपका माथा चूमकर आशीर्वाद दे रही हैं. जब मलबे के नीचे दबी मासूम जिंदगी आपकी कोशिशों से फिर खिलखिला उठी.(फोटो -PTI)
6/6

पीएम मोदी ने कहा कि तिरंगा लेकर हम जहां भी पहुंचते हैं वहां एक आश्वासन मिल जाता है कि अब भारत की टीमें आ चुकी हैं और हालात ठीक होना शुरू हो जाएंगे. जो सीरिया का उदाहरण है, बक्से में जो ध्वज लगा हुआ था बक्सा उल्टा था तो ऑरेंज कलर यानी केसरिया रंग नीचे था तो वहां के नागरिक ने उसे ठीक करके गर्व से कहा कि मैं हिन्दोस्तान के प्रति आदर से धन्यवाद करता हूं.(फोटो -PTI)
Published at : 20 Feb 2023 11:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion