मुस्कुराए, बधाई दी और फिर यूं इशारा कर बोले PM नरेंद्र मोदी- कुछ खाया पिया करो, जानिए फिर क्या हुआ
फंक्शन में जब क्रिएटर मल्हार कलांबे मंच पर पुरुस्कार लेने पहुंचे तो पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. पीएम इस दौरान मुस्कुराते हुए बोले- आपने युवाओं को अच्छी प्रेरणा दी है. आपको बधाई लेकिन फिर भी मैं चाहूंगा कि आप थोड़ा... इस दौरान पीएम ने थोड़ा खा-पीकर तंदुरुस्त होने के लिए इशारा किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमारोह में पर्यावरणविद् मल्हार कलांबे के चेहरे के रिएक्शन देखने लायक थे, जबकि ऑडियंस के बीच भी काफी अच्छा माहौल बनता दिखा था.
स्वच्छता को लेकर अभियान चलाने वाले मल्हार कलांबे को पुरस्कार देने के बाद पीएम मोदी ने जो कुछ कहा, उस पर हॉल में सभी लोग हल्के-फुल्के अंदाज में हंसने लगे थे.
मल्हार कलांबे को पुरस्कार देने के बाद पीएम मोदी ने कहा था, मल्हार ये जो लोग क्रिएटर्स हैं न इसमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ये दिखाते और बताते हैं कि क्या खाना चाहिए. पीएम के इतना कहते ही वहां सभी लोग हंसने लगे.
पीएम नरेंद्र मोदी खुद भी मल्हार कलांबे से ये बातें कहकर कुछ सेकेंड तक मुस्कुराते नजर आए. पूरा हॉल इस पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था.
आगे मल्हार कलांबे से पीएम मोदी ने उनके काम के बारे में पूछा. क्रिएटर ने इस बारे में बताया कि कैसे और क्यों वह स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
मल्हार कलांबे की बातें खत्म होने के बाद फिर हॉल में ऐसा माहौल बना कि लोग हंसी नहीं रोक पाए. पीएम मोदी भी फिर हंसने लगे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -