एक्सप्लोरर
PM Modi in Lakshadweep: देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं पीएम के लक्षद्वीप दौरे की फोटो, यूजर्स बोले- अब मालदीव और नहीं...
PM Modi Lakshadweep Visit: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार (4 जनवरी) को लक्षद्वीप पहुंचे. उन्होंने वहां की कई तस्वीरें शेयर की और कहा कि जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप होना चाहिए.
![PM Modi Lakshadweep Visit: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार (4 जनवरी) को लक्षद्वीप पहुंचे. उन्होंने वहां की कई तस्वीरें शेयर की और कहा कि जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में लक्षद्वीप होना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/c1576a96621d9fb0d72a379d4630e8e71704436109853858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप में
1/9
![इसके बाद से सोशल मीडिया पर #Maldives हैशटैग ट्रेंड करने लगा. लोग इस हैशटैग के जरिये मालदीव की जगह लक्षद्वीप में घूमने की बात कह रहे हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ मैसेज दिखा रहे हैं. साथ ही आपको बताएंगे लक्षद्वीप से जुड़ी खास जानकारियां.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/3e30b1131cd9d8c48b9a95821f1db70e56096.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद से सोशल मीडिया पर #Maldives हैशटैग ट्रेंड करने लगा. लोग इस हैशटैग के जरिये मालदीव की जगह लक्षद्वीप में घूमने की बात कह रहे हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ मैसेज दिखा रहे हैं. साथ ही आपको बताएंगे लक्षद्वीप से जुड़ी खास जानकारियां.
2/9
![अपोलो हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने (@hyderabaddoctor) एक्स पर लिखा, ये शानदार तस्वीरें लक्षद्वीप से हैं, जिन्हें हमारे माननीय प्रधान मंत्री ने साझा किया है. लगभग एक सप्ताह पहले हमने मालदीव का दौरा किया था मालदीव की खूबसूरती लक्षद्वीप की खूबसूरती के आगे फीकी पड़ जाती है. इन तस्वीरों को साझा करने के लिए धन्यवाद मोदीजी. मुझे यकीन है कि इस पोस्ट से लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/9b6950b62f4a45f9e5d3c1486b182e4b1be50.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपोलो हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने (@hyderabaddoctor) एक्स पर लिखा, ये शानदार तस्वीरें लक्षद्वीप से हैं, जिन्हें हमारे माननीय प्रधान मंत्री ने साझा किया है. लगभग एक सप्ताह पहले हमने मालदीव का दौरा किया था मालदीव की खूबसूरती लक्षद्वीप की खूबसूरती के आगे फीकी पड़ जाती है. इन तस्वीरों को साझा करने के लिए धन्यवाद मोदीजी. मुझे यकीन है कि इस पोस्ट से लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
3/9
![प्रारम्भी नाम की यूजर (@HBPrar) ने एक्स पर लिखा, नए हॉट डेस्टिनेशन में आपका स्वागत है. यह मालदीव नहीं बल्कि लक्षद्वीप है. पीएम मोदी लक्षद्वीप को दुनिया में बढ़ावा दे रहे हैं. जिन लोगों की पीठ जल रही है वे बर्नोल का उपयोग कर सकते हैं या जलते रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/7609f029b77467ddc82dd3dd6de12c73c61b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रारम्भी नाम की यूजर (@HBPrar) ने एक्स पर लिखा, नए हॉट डेस्टिनेशन में आपका स्वागत है. यह मालदीव नहीं बल्कि लक्षद्वीप है. पीएम मोदी लक्षद्वीप को दुनिया में बढ़ावा दे रहे हैं. जिन लोगों की पीठ जल रही है वे बर्नोल का उपयोग कर सकते हैं या जलते रहे.
4/9
![सौविम्य दिनेश नाम की यूजर (@sowmyasarathy ) जो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से जुड़ी हैं. इन्होंने भी पीएम की यात्रा की तारीफ करते हुए महज तीन शब्दों में सारी तारीफ की. उन्होंने लिखा, काफी शार्प लुक..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/0864a5f767ba07536b4a1cce016620e239119.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सौविम्य दिनेश नाम की यूजर (@sowmyasarathy ) जो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से जुड़ी हैं. इन्होंने भी पीएम की यात्रा की तारीफ करते हुए महज तीन शब्दों में सारी तारीफ की. उन्होंने लिखा, काफी शार्प लुक..
5/9
![वरुण जंवाल (@VarunJamwaal) नाम के यूजर ने लिखा, “जब आपके पास लक्षद्वीप है तो मालदीव क्यों जाना. मेरे शब्दों पर गौर करें, इसके बाद पर्यटन में तेजी आने वाली है.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/acbee8d581716f6608430d29d53a00532712b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वरुण जंवाल (@VarunJamwaal) नाम के यूजर ने लिखा, “जब आपके पास लक्षद्वीप है तो मालदीव क्यों जाना. मेरे शब्दों पर गौर करें, इसके बाद पर्यटन में तेजी आने वाली है.”
6/9
![राष्ट्रीय सुरक्षा और इंडो-पेसेफिक एनालिसिस्ट डेरेक जे. ग्रॉसमैन (@DerekJGrossman) ने भी इसे लेकर एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “भारत ने संकेत दे दिया है कि उसे मालदीव की जरूरत नहीं है.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/b6012cc16cbd66df9ced4b8afb49ce0771c2c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राष्ट्रीय सुरक्षा और इंडो-पेसेफिक एनालिसिस्ट डेरेक जे. ग्रॉसमैन (@DerekJGrossman) ने भी इसे लेकर एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “भारत ने संकेत दे दिया है कि उसे मालदीव की जरूरत नहीं है.”
7/9
![लक्षद्वीप भारत का केंद्र शासित प्रदेश है. देश के अन्य राज्यों की तरह इसकी कोई सीमा नहीं है. यह 32 द्वीपों का समूह है, लेकिन 10-11 द्वीप पर ही लोग रहते हैं. यहां की राजधानी कवरत्ती है, जो कि एक द्वीप है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/1439e5fe5513a7ca7d741089320116d42919e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लक्षद्वीप भारत का केंद्र शासित प्रदेश है. देश के अन्य राज्यों की तरह इसकी कोई सीमा नहीं है. यह 32 द्वीपों का समूह है, लेकिन 10-11 द्वीप पर ही लोग रहते हैं. यहां की राजधानी कवरत्ती है, जो कि एक द्वीप है.
8/9
![यहां के सभी द्वीप केरल के तटीय शहर कोच्चि से 220 से 440 किमी दूर, पन्ना अरब सागर में स्थित हैं. प्राकृतिक परिदृश्य, रेतीले समुद्र तट, वनस्पतियों और जीवों की बहुतायत इसे खास बनाती हैं. द्वीप कोच्चि से नियमित उड़ानों से जुड़ा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/ec7bf4343740e7f3c678b98f91a9772e1bde4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां के सभी द्वीप केरल के तटीय शहर कोच्चि से 220 से 440 किमी दूर, पन्ना अरब सागर में स्थित हैं. प्राकृतिक परिदृश्य, रेतीले समुद्र तट, वनस्पतियों और जीवों की बहुतायत इसे खास बनाती हैं. द्वीप कोच्चि से नियमित उड़ानों से जुड़ा है.
9/9
![2011 की जनगणना के अनुसार, लक्षद्वीप की कुल आबादी 64,473 है, जिसमें से पुरुष 33,123 और महिला 31,350 है. यहां की आबादी मुस्लिम बहुल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/7071c7d4cf070f17f1e6da1e70a3c83d103e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2011 की जनगणना के अनुसार, लक्षद्वीप की कुल आबादी 64,473 है, जिसमें से पुरुष 33,123 और महिला 31,350 है. यहां की आबादी मुस्लिम बहुल है.
Published at : 05 Jan 2024 02:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion