एक्सप्लोरर
Kashi Vishwanath Corridor Images: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वाले मज़दूरों के साथ PM Modi ने किया लंच, सामने आईं ये तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/8f2431304dac28556cb4a13a1b96eb27_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी
1/6
![प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस खास मौके पर पीएम ने कॉरिडोर के निर्माण कार्य से जुड़े रहे मज़दूरों के साथ खाना भी खाया. पीएम की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो मज़दूरों के बीच बैठे खाना खाते दिखाई दे रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/c7df302ab9022e00ea97236306787b60c7e6e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस खास मौके पर पीएम ने कॉरिडोर के निर्माण कार्य से जुड़े रहे मज़दूरों के साथ खाना भी खाया. पीएम की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो मज़दूरों के बीच बैठे खाना खाते दिखाई दे रहे हैं.
2/6
![आज पीएम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने मज़दूरों का आभार भी जताया. उद्घाटन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/2b871fe13c88dfdbebd2611da42d2bdddef19.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज पीएम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने मज़दूरों का आभार भी जताया. उद्घाटन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "आज मैं इस भव्य परिसर के निर्माण के लिए काम करने वाले हर मजदूर के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं. ये उनके कारण ही संभव हो पाया है. काम करने वाले मजदूरों ने कोविड के दौरान भी बिना रुके काम किया है."
3/6
![पीएम मोदी की थाली में रोटी, चावल, तीन से चार तरह की सब्ज़ियां और दाल दिखाई दिया. यही खाना मज़दूरों ने भी खाया. उनकी थालियों में भी इसी तरह के व्यंजन दिखाई दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/b548c0e2c5ed27f256b7a89a2c32d7a3b209c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएम मोदी की थाली में रोटी, चावल, तीन से चार तरह की सब्ज़ियां और दाल दिखाई दिया. यही खाना मज़दूरों ने भी खाया. उनकी थालियों में भी इसी तरह के व्यंजन दिखाई दिए.
4/6
![उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का भारत सिर्फ अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर ही नहीं बना रहा है, बल्कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज भी बना रहा है. उन्होंने कहा कि आज का भारत सिर्फ बाबा विश्वनाथ धाम को भव्य रूप ही नहीं दे रहा बल्कि गरीब के लिए करोड़ों पक्के घर भी बना रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/2622d58ce512a12be424d1b5b0f858a20d6e3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का भारत सिर्फ अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर ही नहीं बना रहा है, बल्कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज भी बना रहा है. उन्होंने कहा कि आज का भारत सिर्फ बाबा विश्वनाथ धाम को भव्य रूप ही नहीं दे रहा बल्कि गरीब के लिए करोड़ों पक्के घर भी बना रहा है.
5/6
![मज़दूरों का आभार व्यक्त करते हुए पीएम ने कहा कि मैं आज हर उस श्रमिक भाई-बहनों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिनका पसीना इस इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है. कोरोना के इस विपरित काल में भी उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/7411df7016fcedc53bb123a1b3f9df17037e1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मज़दूरों का आभार व्यक्त करते हुए पीएम ने कहा कि मैं आज हर उस श्रमिक भाई-बहनों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिनका पसीना इस इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है. कोरोना के इस विपरित काल में भी उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया.
6/6
![प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे कारीगर, हमारे सिविल इंजीनयरिंग से जुड़े लोग, प्रशासन, वो परिवार जिनके यहां घर थे सभी का मैं अभिनंदन करता हूं. इन सबके साथ यूपी सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी अभिनंदन करता हूं जिन्होंने काशी विश्वनाथ धाम परियोजना को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/861a0f4d056ecc0fd7e11b26ccbcd317707a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे कारीगर, हमारे सिविल इंजीनयरिंग से जुड़े लोग, प्रशासन, वो परिवार जिनके यहां घर थे सभी का मैं अभिनंदन करता हूं. इन सबके साथ यूपी सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी अभिनंदन करता हूं जिन्होंने काशी विश्वनाथ धाम परियोजना को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दिया.
Published at : 13 Dec 2021 03:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)