PM Modi Meditation: माथे पर त्रिपुंड, तन पर भगवा वस्र और हाथ में माला...सूर्य अर्घ्य से तीसरे दिन नरेंद्र मोदी की साधना की शुरुआत, देखें- कन्याकुमारी में कैसे किया जाप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के बीच कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की ध्यान साधना कर रहे हैं. पीएम मोदी की ध्यान साधना का आज तीसरा और अंतिम दिन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी सूर्योदय के समय ध्यान मंडपम से बाहर आए. इस दौरान उन्होंने भगवा वस्त्र पहना हुआ था और हाथों में माला ली हुई थी. उन्हें रॉक मेमोरियल के प्रांगण में टहलते हुए भी देखा गया.
प्रधानमंत्री ने सूर्य अर्घ्य दिया और सूर्य भगवान को नमन किया. इसके बाद उन्होंने भीतर जाकर पूजा-अर्चना भी की. इस तस्वीर में उन्हें मूर्ति के आगे हाथ जोड़े हुए देखा जा सकता है.
पीएम मोदी की तीसरे दिन की साधना की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें उनके माथे पर लगे त्रिपुंड को देखा जा सकता है. इस तस्वीर में पीएम मोदी की भक्ति को साफ तौर पर देखा जा सकता है.
विवेकानंद रॉक मेमोरियल स्वामी विवेकानंद की मूर्ति भी लगी हुई है, जिसको पीएम मोदी ने फूल अर्पित किए. उन्होंने मूर्ति के चारों ओर हाथ जोड़कर परिक्रमा भी की. तस्वीर में फहरा रहे भगवा ध्वज को भी देखा जा सकता है, जिस पर ओम लिखा हुआ है.
पीएम मोदी ने हाथों में मालों लेकर एक तपस्वी की भांति जप किया. उन्हें हल्की आवाज में मंत्रोच्चार करते हुए भी देखा गया. पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल 30 मई को आए थे.
प्रधानमंत्री ने कुछ पल रॉक मेमोरियल के प्रांगण में बैठकर भी बिताया है. पीएम मोदी अपनी साधना के दौरान सिर्फ नींबू-पानी का सेवन कर रहे हैं. आज उनके संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा देखने जाने की भी उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -