G7 Summit: ऋषि सुनक, पोप और जेलेंस्की से की मुलाकात, इटली दौरे पर पीएम मोदी ने आज क्या-क्या किया, तस्वीरों में देखिए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात कर रक्षा, परमाणु और अंतरिक्ष क्षेत्रों समेत सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि दोनों नेताओं ने रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, जलवायु कार्रवाई, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, संपर्क व संस्कृति के क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की.
प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार पदभार संभालने के बाद मैक्रों के साथ यह बैठक मोदी की किसी विदेशी नेता के साथ पहली आधिकारिक द्विपक्षीय बैठक थी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष ऋषि सुनक से मुलाकात की और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के अपने तीसरे कार्यकाल में भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
पीएम मोदी को 87 वर्षीय पोप के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत करते हुए देखा गया. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया. पोप ने एआई, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर विषय पर आउटरीच सत्र में अपने संबोधन में कहा कि एआई का बेहतर इस्तेमाल करना हममें से प्रत्येक पर निर्भर करता है.
पीएम मोदी को 87 वर्षीय पोप के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत करते हुए देखा गया. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया. पोप ने एआई, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर विषय पर आउटरीच सत्र में अपने संबोधन में कहा कि एआई का बेहतर इस्तेमाल करना हममें से प्रत्येक पर निर्भर करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत मानव-केंद्रित दृष्टिकोण में विश्वास करता है और शांति का मार्ग संवाद और कूटनीति से होकर गुजरता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -