पीएम मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ की पार्टी, पीवी सिंधु के साथ खाई आइसक्रीम
पीएम मोदी ने आज टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल की नाश्ते पर मेजबानी की. हाल में खत्म हुए टोक्यो ओलंपिक में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत ने एक गोल्ड मेडल समेत कुल सात पदक जीते हैं. नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक के एक मात्र गोल्डन बॉय हैं. उन्होंने भाला फेंक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में गई भारतीय कुश्ती टीम से बातचीत की. रेसलर रवि दहिया ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था. वहीं बजरंग पुनिया ने ब्रॉन्ज मेडल दिलवाया.
टोक्यो ओलंपिक में गई भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पीएम मोदी को ऑटोग्राफ वाली हॉकी भेंट की. भारत को ब्रॉन्ज (कांस्य) मेडल जीताकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचा है. भारत की हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक का कोई मेडल जीता है.
41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के साथ पीएम मोदी. इससे पहले हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड को सरप्राइज कॉल कर शुभकामनाएं दी थी.
टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पीएम मोदी पदक दिखाते हुए. सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी बन गईं हैं.
टोक्यो जाने से पहले पीएम मोदी ने पीवी सिंधु से बात करते कहा था कि आपकी टोक्यो में सफलता के बाद मैं आपके साथ में आइसक्रीम खाऊंगा. आज ये वादा पीएम मोदी ने पूरा कर लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -