Deepjyoti: फिर दिखा PM का पशु प्रेम! कौन है 'दीपज्योति', जिसे गोद में ले चूमते और दुलारते दिखे नरेंद्र मोदी? देखें- PHOTOS
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास में एक नई सदस्य-बछिया का आगमन हुआ है. जिसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा गया है. पीएम मोदी ने शनिवार (14 सितंबर) को इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ के जरिए बताया कि 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आवासीय परिसर में ‘गौ माता’ ने एक बछिया को जन्म दिया है. उन्होंने अपने आवास पर बछिया के साथ समय बिताते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया.
पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में प्रधानमंत्री अपने आवास पर एक गाय के छोटे बच्चे के साथ दिख रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे शास्त्रों में कहा गया है - ‘गाव: सर्वसुख प्रदा:’.लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है.
पीएम मोदी ने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक ‘नव वत्सा’ को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है, इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, 7 लोक कल्याण मार्ग में एक नयी सदस्य! दीपज्योति वाकई बहुत प्यारी है. प्रधानमंत्री ने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह अपने आवास पर बछिया के साथ समय बिताते दिख रहे हैं.
पीएम मोदी एक्स’ पर शेयर किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री बछिया को अपने आवास ले जाते हुए, घर के मंदिर में उसके साथ बैठते हुए और उसे बगीचे में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -