PM Modi in Telangana: माथे पर तिलक, मन में आस्था का भाव लिए...उज्जयिनी महाकाली मंदिर पहुंचे PM मोदी, आप भी देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. ये मंदिर तेलंगाना के सिकंदराबाद में स्थित है. पीएम मोदी दो दिनों के तेलंगाना दौरे पर पहुंचे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन सिकंदराबाद पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की.
श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर के पुजारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवी की एक तस्वीर भी भेंट की. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी किस तरह से पुजारियों के जरिए दी गई भेंट को स्वीकार कर रहे हैं.
पीएम मोदी इस दौरान टीका लगाकर मंदिर में दाखिल हुए और उन्हें मंदिर के द्वार पर पुजारियों ने प्रसाद चढ़वाया. प्रधानमंत्री मंदिर में दर्शन के लिए सफेद कुर्ते के ऊपर नीले रंग की जैकेट पहनकर पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ महीनों में दक्षिण भारत के कई प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए हैं. इसमें तमिलनाडु से लेकर महाराष्ट्र तक के मंदिर शामिल हैं. इसी कड़ी में वह देवी का आशीर्वाद लेने श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर पहुंचे थे.
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि मंदिर के पुजारी पीएम मोदी को कुछ किताबों के जरिए इस पवित्र जगह के बारे में बता रहे हैं. ये मंदिर देवी काली को समर्पित है. इसे हिंदू धर्म के प्रमुख मंदिरों में से एक माना जाता है.
श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर का निर्माण लगभग 200 साल पहले किया गया था. इस मंदिर में देवी काली की एक बड़ी मूर्ति स्थापित की गई है. मूर्ति को सोने और चांदी के आभूषणों से सजाया गया है. ये मंदिर साल भर भक्तों के लिए खुला रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -