Aero India 2023: 'देश की ताकत दर्शाता है', बोले पीएम मोदी, तस्वीरों में देखें- भारत की हवाई शक्ति
सोमवार (13-17 फरवरी) को बेंगलुरू में 5 दिवसीय एयरो इंडिया शो का आगाज हो गया. उदघाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत की हवाई ताकत का प्रदर्शन किया गया. (फोटो-PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु का आसमान आज नए भारत के सामर्थ्य का साक्षी बन रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा, “यह नई ऊंचाई नये भारत की सच्चाई है. आज भारत नई ऊंचाइयों को छू भी रहा है और उन्हें पार भी कर रहा है.” (फोटो-PTI)
पीएम ने कहा कि “आज, एयरो इंडिया केवल प्रदर्शनी मात्र नहीं है, बल्कि वह भारत की ताकत दर्शाता है.” प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा वह इसलिये कहते हैं कि यह केवल रक्षा उद्योग की संभावनाओं को परिलक्षित नहीं करता है, बल्कि भारत के आत्म-विश्वास को भी प्रकट करता है. प्रधानमंत्री ने सुधारों की मदद से हर सेक्टर में आने वाले क्रांतिकारी बदलावों के आलोक में कहा, “21वीं सदी का भारत, अब न कोई मौका खोयेगा और न ही अपनी मेहनत में कोई कमी रखेगा.”(फोटो-PTI)
उन्होंने कहा कि जो देश दशकों से सबसे बड़ा रक्षा आयातक था, उसने अब दुनिया के 75 देशों को रक्षा उपकरण निर्यात करने शुरू कर दिए हैं.प्रधानमंत्री ने सुधारों की मदद से हर सेक्टर में आने वाले क्रांतिकारी बदलावों के आलोक में कहा, “21वीं सदी का भारत, अब न कोई मौका खोयेगा और न ही अपनी मेहनत में कोई कमी रखेगा.” (फोटो-PTI)
विगत 8-9 वर्षों में रक्षा सेक्टर में आने वाले बदलाव का उल्लेख करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि लक्ष्य यह है कि वर्ष 2024-25 तक रक्षा निर्यात को 1.5 अरब से बढ़ाकर पांच अरब कर दिया जाये. प्रधानमंत्री ने कहा कि “सबसे बड़े रक्षा उत्पादक देशों में शामिल होने के लिये भारत तेज कदमों से आगे बढ़ेगा तथा हमारा निजी क्षेत्र और निवेशक इसमें बड़ी भूमिका निभायेंगे.” (फोटो-PTI)
प्रधानमंत्री ने निजी सेक्टर का आह्वान किया कि वह रक्षा सेक्टर में निवेश करे, जिससे भारत और कई अन्य देशों में उनके लिये नये अवसर पैदा होंगे. एयरो-शो के दौरान फ्लाई पास्ट में एचएएल की आत्मनिर्भर फ्लाइट फोरमेशन खास आकर्षण रही जिसमें 15 स्वदेशी हेलीकॉप्टर ने हिस्सा लिया. इन स्वदेशी हेलीकॉप्टर में एलसीएच-प्रचंड, एएलएच और एलयूएच शमिल थे.(फोटो-PTI)
इसके अलावा भारत के ट्रेनर एयरक्राफ्ट्स की खास गुरूकुल-फोरमेशन भी खास आकर्षण रही. इसमें एलसीए-ट्रेनर, हॉक-आई, आईजेटी और एजेटी जैसे विमान शामिल हुए . गुरूकुल फोरमेशन को लीड किया वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी जो खुद एलसीए विमान में उड़ान भर रहे थे.(फोटो-PTI)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएल) की तरफ से इस बार स्वदेशी एयरक्राफ्ट्स और हेलीकॉप्टर्स के साथ साथ डीआरडीओ का तपस ड्रोन भी आसमान में दिखाई पड़ा. फ्लाई पास्ट की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए डीआरडीओ का तपस-ड्रोन आसमान में रहा ताकि जमीन पर मौजूद लोग उसकी लाइल फीड देख सके.(फोटो-PTI)
भारतीय वायुसेना, भारतीय नौसेना और एचएएल के 67 लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर ने बेंगलुरू के येलहंका एयरबेस पर एक रोमांचकारी फ्लाइंग-डिस्प्ले में हिस्सा लिया. इनमें स्वदेशी एलसीए-तेजस, सुखोई, मिराज और जगुआर जैसे फाइटर जेट शामिल हुए तो स्वदेशी एलसीए-प्रचंड, एएलएच-ध्रुव और एलयूएच जैसे हेलीकॉप्टर ने भी शिरकत की.(फोटो-PTI)
फ्लाई पास्ट में वायुसेना की सूर्यकिरण एकरोबैटिक टीम ने आसमान में हैरत अंगेज कलाबाजियां दिखाकर सभी को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, राज्यपाल थावरचंद गहलौत, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे.(फोटो-PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -