'भारत में काम करने के लिए काशी जरूरी...', सिंगापुर के बिजनेसमैन के सामने पीएम मोदी ने क्यों रखी ऐसी शर्त?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (4 सितंबर, 2024) से दो दिनों के लिए सिंगापुर दौरे पर थे. इस दौरान पीएम मोदी ने वहां बनारसी पान का जिक्र करते हुए उसकी खासियत बताई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने यहां बड़ी-बड़ी कंपनी के सीइओ के साथ एक मीटिंग में बिजनेस से जुड़े मुद्दों के साथ बनारस के पान पर भी चर्चा की. उन्होंने बिजनेस जगत के सभी लीडर्स को देवियों और सज्जनों कहकर संबोधित करते हुए अपनी बात की शुरू की.
पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान में जब भी पान की चर्चा होत है तो बनारस के बिना अधूरी होती है. अगर आप लोगों को पान खाने का सच में मजा लेना है तो आपको अपना कोई इंवेस्टमेंट काशी में करना चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लगता था, 'सिंगापुर की जो कंपनीयां इतने सालों से भारत में काम कर रहे हैं, उनकी कुछ न कुछ अपेक्षाएं या शिकायतें होंगी, लेकिन मुझे खुशी है कि यहां वाह-वाही के अलावा कोई और स्वर नहीं है. मुझे इस बात का काफी संतोष है.'
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर फील्ड के क्षेत्र में पार्टनरशिप को लेकर डील फाइनल हुई.
विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, सिंगापुर संसद में बैठक के दौरन दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय संबंधों से जुड़े व्यापार को बढ़ाने के साथ आर्थिक संबंधों पर भी चर्चा हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -