ऐसा दिखेगा वाराणसी में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी शनिवार को रखेंगे आधारशिला
पीएम नरेंद्र मोदी 22 सितंबर (शनिवार) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां पीएम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. बीजेपी ने स्टेडियम की ग्राफिक्स वाली तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें 30,000 दर्शकों के बैठने की सुविधा होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस स्टेडियम की वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरित है. इसमें भगवान शिव के डमरू और त्रिशूल की झलक देखने को मिलेगी. इस स्टेडियम में अर्द्धचंद्राकार छत कवर और त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट होंगी. 2025 तक इस स्टेडियम के बनने की संभावना जताई जा रही है.
यह स्टेडियम वाराणसी के राजातालाब के गंजारी में बनने जा रहा है, जिसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी. यह स्टेडियम 30.6 एकड़ में बनेगा. स्टेडियम का प्रवेश द्वार बेलपत्र जैसा डिजाइन किया गया है.
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, कल (23 सितंबर) पीएम लगभग 451 करोड़ रुपये की लगात के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि पीएम काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे. साथ ही लगभग 1115 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे.
पीएम के वाराणसी दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. जिस स्टेडियम की पीएम मोदी आधारशिला रखेंगे वह कानपुर और लखनऊ के बाद यूपी का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम होगा.
स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह शामिल होंगे. इस दौरान कई बड़े भारतीय क्रिकेटरों के वहां मौजूद रहने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -