PM Modi US Visit: एलन मस्क, पॉल रोमर और रे डेलियो समेत कई दिग्गजों से न्यूयॉर्क में मिले पीएम मोदी, इन मुद्दों पर हुई बात
इस दौरान बुधवार (21 जून) को पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित अमेरिकी शिक्षाविदों के एक समूह से भी मुलाकात की. ये शिक्षाविद कृषि, विपणन, इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों से जुड़े हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने भारतीय मूल की अमेरिकी गायिका, संगीतकार और ग्रैमी पुरस्कार विजेता फाल्गुनी शाह से भी मुलाकात की. इस दौरान फाल्गुनी का परिवार भी उनके साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचा था.
पीएम मोदी ने चंद्रिका टंडन से भी मुलाकात की. न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के टंडन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की निदेशक चंद्रिका टंडन से मुलाकात के बाद पीएमओ की तरफ से ट्वीट किया गया. उन्होंने कहा, टंडन का छात्रों में आलोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने की दिशा में उनका प्रयास प्रशंसनीय है.
वहीं, प्रोफेसर पॉल रोमर से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर हमने व्यापक बातचीत की. हमने इस बारे में भी बात की कि अपने शहरों को और अधिक टिकाऊ और लोगों के अनुकूल कैसे बनाया जाए.
कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर रतन लाल ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से चर्चा की कि कैसे कृषि जलवायु परिवर्तन का समाधान हो सकता है. उन्होंने कहा, हम आशा करते हैं कि हमें पीएम मोदी की नीति के माध्यम से भारत की सेवा करने का अवसर मिलेगा.
प्रधानमंत्री ने अमेरिकी के चर्चित गणितज्ञ सांख्यिकीविद प्रो. नासिम निकोलस तालेब से भी मुलाकात की. तालेब के साथ बातचीत में मोदी ने उन्हें भारत के युवा उद्यमियों की जोखिम लेने की क्षमता और देश में बढ़ते स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में बताया.
पीएम मोदी का अमेरिका पहुंचते ही जोरदार स्वागत किया गया. अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, ''न्यूयॉर्क सिटी में लैंड कर चुका हूं. यहां के कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें विचारशील नेताओं के साथ बातचीत और 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -