UN मुख्यालय में पीएम मोदी का योग, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, यहां देखें 'इंटरनेशनल योगा डे' की तस्वीरें
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग योग करने पहुंचे. योग दिवस समारोह में 180 से अधिक देशों के लोगों ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सब को देखकर खुश हूं और यहां आने के लिए आप सभी का आभार जताता हूं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App135 देशों के प्रतिनिधियों के साथ पीएम मोदी ने योगाभ्यास किया. इस योग सेशन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान पीएम मोदी ने बच्चों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिचाया.
पीएम मोदी ने बाकी सभी लोगों के बीच बैठकर ही योगा किया. उन्होंने इस दौरान कई आसान किए. प्रधानमंत्री ने कहा कि योग का उद्देश्य एकजुट करना है.
पीएम मोदी ने कहा, मुझे याद है कि 9 साल पहले यहां से मुझे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव करने का अवसर मिला था. ये देखना सुखद था कि पूरा विश्व इस विचार के समर्थन में आया.
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग सत्र को सर्वाधिक देशों के लोगों की सहभागिता के मामले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.
प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन करने के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की थी. ये प्रतिमा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की भारत की अध्यक्षता के तहत पिछले साल दिसंबर में स्थापित की गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -