In Pics: बाइडेन को 'दृष्टसहस्त्रचन्द्रो', फर्स्ट लेडी को डायमंड का तोहफा, क्यों खास है पीएम मोदी के ये गिफ्ट
![In Pics: बाइडेन को 'दृष्टसहस्त्रचन्द्रो', फर्स्ट लेडी को डायमंड का तोहफा, क्यों खास है पीएम मोदी के ये गिफ्ट In Pics: बाइडेन को 'दृष्टसहस्त्रचन्द्रो', फर्स्ट लेडी को डायमंड का तोहफा, क्यों खास है पीएम मोदी के ये गिफ्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/85fc66efe9942a71c640a6479c09633de3954.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
वाशिंगटन डीसी पहुंचे पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में जो बाइडेन को एक खास तोहफा दृष्टसहस्त्रचन्द्रो दिया. इसके साथ ही फर्स्ट लेडी को भी डायमंड गिफ्ट किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![In Pics: बाइडेन को 'दृष्टसहस्त्रचन्द्रो', फर्स्ट लेडी को डायमंड का तोहफा, क्यों खास है पीएम मोदी के ये गिफ्ट In Pics: बाइडेन को 'दृष्टसहस्त्रचन्द्रो', फर्स्ट लेडी को डायमंड का तोहफा, क्यों खास है पीएम मोदी के ये गिफ्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/0afef7c3fad0c31cdcedf9b7a7940fcb18ff2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चंदन की लकड़ी से बना एक बॉक्स दिया है, जिसे जयपुर के कारीगरों ने बनाया है.
![In Pics: बाइडेन को 'दृष्टसहस्त्रचन्द्रो', फर्स्ट लेडी को डायमंड का तोहफा, क्यों खास है पीएम मोदी के ये गिफ्ट In Pics: बाइडेन को 'दृष्टसहस्त्रचन्द्रो', फर्स्ट लेडी को डायमंड का तोहफा, क्यों खास है पीएम मोदी के ये गिफ्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/fb8b4031288f28e4a09f3d4163b5b20605f25.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
ये उपहार आमतौर पर उस शख्स को दिया जाता है, जो एक हजार पूर्णिमा के चंद्रमा को देख चुका हो. इसके इतर ये उस व्यक्ति को भी दिया जा सकता है, जो 80 वर्ष और 8 महीने की उम्र पूरी कर चुका हो.
इस बॉक्स को बनाने के लिए चंदन की लकड़ी कर्नाटक के मैसुरु से ली गई है. इस बॉक्स में भगवान गणेश की मूर्ति है, जिन्हें विघ्नहर्ता माना जाता है और सभी देवताओं में उनकी पूजा सबसे पहले होती है.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन को उपहार स्वरूप लैब में विकसित 7.5 कैरेट का हरे रंग का हीरा दिया है.
जिल बाइडेन को दिया गया ये हीरा पृथ्वी से खोदे गए हीरों के रासायनिक और ऑप्टिकल गुणों को दर्शाता है, लेकिन इसे लैब में तैयार किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -