PM Modi in US: रूस-यूक्रेन युद्ध, भारत-अमेरिका संबंध... अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के भाषण से गूंजी तालियां, देखें ऐतिहासिक तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी संसद के दोनों सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने अमेरिकी संसद में कहा कि जब मैं प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार यहां आया था तो भारत 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी. आज भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
पीएम ने कहा कि अब भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. जब भारत तरक्की करता है तो पूरी दुनिया बढ़ती है.
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये वॉर का समय नहीं है. ये डायलॉग और डिप्लोमेसी का समय है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि खून बहाने का नहीं, मानव रक्षा का समय है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास है. हम बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे पास 2500 से अधिक राजनीतिक दल हैं. भारत के विभिन्न राज्यों में लगभग 20 अलग-अलग पार्टियां शासन करती हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं. दोनों देश आज जो निर्णय लेंगे वे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य निर्धारित करेंगे.
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि यह यात्रा अमेरिका और भारत के बीच घनिष्ठ-करीबी साझेदारी और परिवार और मित्रता के गर्मजोशी भरे संबंधों को और मजबूत करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -