Narendra Modi: माथे पर त्रिपुंड, फूल-माला से आशीर्वाद और हाथ में त्रिशूल- काशी विश्वनाथ में आधा घंटे भोले की भक्ति में लीन रहे PM मोदी, फिर फूंका चुनावी बिगुल
पीएम ने इस दौरान विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के बाहर त्रिशूल दिखाकर चुनावी बिगुल फूंका. प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान हर तरफ ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही थी और हर-हर महादेव के जोशीले नारे लग रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के बाद बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे. पीएम ने गर्भगृह में बाबा विश्वबनाथ का भव्य षोडशोपचार विधि से पूजन किया.
30 मिनट तक पूजन के बाद त्रिशूल उठाकर पीएम ने 'हर हर महादेव' का जयघोष किया. प्रधानमंत्री ने फिर वहां 2024 में जीत के लिए आशीर्वाद मांगा.
पीएम मोदी ने मंदिर में विशेष पूजा की और लोकसभा चुनाव से पहले बाबा का आशीर्वाद लिया.
बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद मंदिर परिसर में उन्होंने पुजारियों से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने त्रिशूल दिखाकर चुनाव का बिगुल फूंका.
मंदिर न्यास प्रशासन ने धाम पहुंचने पर पीएम का स्वागत किया. महंत ने उन्हें श्रृंगार मुकुट भेंट कर विजयी होने का आशीष दिया.
इससे पहले संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री का सड़क के दोनों ओर खड़े काशी वासियों ने भव्य स्वागत किया था.
नरेंद्र मोदी ने पूजा करने के लिए माथे पर त्रिपुंड लगवाया था. उन्हें इस दौरान फूल-माला पहनाई गई थी और उनकी इन तस्वीरों की काफी चर्चा हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -