Pm Modi Gujarat Visit: समंदर के अंदर द्वारका देखने के बाद PM मोदी ने श्रीकृष्ण को क्या किया अर्पित? Photos
पीएम मोदी ने स्कूबा डाइविंग के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, आज उस पवित्र भूमि को छूकर मेरी कई वर्षों की इच्छा आज पूरी हो गई. पीएम बहुत देर तक पानी के अंदर रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी मोर के पंख को साथ लेकर स्कूबा डाइविंग किया. वहीं उन्होंने श्रीकृष्ण वहीं मोर के पंख अर्पित किया. बाहर निकल उन्होंने कहा, यह मेरे लिए साहस से कहीं अधिक, आस्था था.
पीएम मोदी ने बाद में अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, जब मैं प्राचीन शहर को स्पर्श कर रहा था, तो 21वीं सदी के भारत की भव्यता की तस्वीर आंखों के सामने घूम गई.
पीएम मोदी ने सुबह गुजरात के प्रसिद्ध भगवान कृष्ण मंदिर द्वारकाधीश में पूजा अर्चना की. गुजरात में गोमती नदी और अरब सागर के मुहाने पर स्थित यह मंदिर भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थ स्थल है. यह मंदिर चार धामों में से एक है.
पीएम मोदी ने कहा, भगवान श्री कृष्ण की कर्मभूमि द्वारकाधाम को मैं श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. देवभूमि द्वारका में भगवान कृष्ण द्वारकाधीश के रूप में विराजते हैं. यहां जो कुछ भी होता है वो द्वारकाधीश की ईच्छा से ही होता है.
गुजरात दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 फरवरी) को द्वारका में शंकराचार्य मठ शारदापीठ में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महराज से आशीर्वाद लिया. इस दौरान पीएम ने लगभग 20 मिनट तक उनसे बातचीत की.
उन्होंने कहा, मैंने गहरे समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए. पुरातत्व के जानकारों ने समंदर में समाई उस द्वारका के बारे में काफी कुछ लिखा है. कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने खुद इस द्वारकानगरी का निर्माण किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -