PM Modi Visit Pyramids of Giza: जब पीएम मोदी पहुंचे गीजा के पिरामिड, देखें उनके मिस्र दौरे की तस्वीरें
पीएम मोदी ने मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान काहिरा में गीजा के महान पिरामिड भी देखने गए. पीएम मोदी के साथ मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली भी साथ थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगीजा के पिरामिड दुनिया के सात अजूबों में शामिल है. गीजा के ग्रेट पिरामिड मिस्र का सबसे बड़ा पिरामिड है.
गीजा पिरामिड नील नदी के पश्चिमी तट पर बने चौथे राजवंश के तीन पिरामिडों का दौरा किया.
पिरामिड देखने के बाद पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके मिस्र के प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि मेरे साथ पिरामिड देखने जाने के लिए प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं. हमने अपने राष्ट्रों के सांस्कृतिक इतिहास और आने वाले समय में इन संबंधों को कैसे गहरा किया जाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे के बाद शनिवार 24 जून को मिस्र पहुंचे थे. पीएम मोदी अपनी मिस्र दो दिवसीय यात्रा के बाद 25 जून की रात को भारत लोटें.
प्रधानमंत्री मोदी ने काहिरा में स्थित मिस्र की 11वीं सदी की ऐतिहासिक अल.हाकिम मस्जिद का भी दौरा किया था. इस मस्जिद का भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से जीर्णोद्धार किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -