PM Modi Assam Visit: सुबह-सवेरे काजीरंगा पार्क पहुंचे PM मोदी, जंगल सफारी के दौरान हाथी पर हुए सवार, जानवरों के फोटो भी क्लिक किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (9 मार्च) सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क का दौरा किया. यहां पर उन्होंने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. इस दौरान पीएम मोदी ने जानवरों की तस्वीरें भी क्लिक कीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य के कृषि मंत्री अतुल बोरा समेत अन्य लोगों के साथ हेलीकॉप्टर के जरिए शुक्रवार (8 मार्च) को ही काजीरंगा पहुंचे.
काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी को हाथी की सवारी करते हुए देखा गया. प्रधानमंत्री ने पहले काजीरंगा नेशनल पार्क में जीप सफारी की. वह यहां मौजूद बाघों की तस्वीरें क्लिक करते हुए भी देखे गए.
असम में मौजूद काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्ज मिला हुआ है. पीएम मोदी शुक्रवार रात ही यहां पहुंचे थे. ये पहला मौका था, जब पीएम मोदी ने काजीरंगा में रात बिताई.
पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचने पर सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में एलिफेंट सफारी की. इसके बाद इसी रेंज के अंदर उन्होंने जीप सफारी भी की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नेशनल पार्क की डायरेक्टर सोनाली घोष और वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. सभी लोगों को हाथी पर बैठकर कोहोरा रेंज में जानवरों को निहारते हुए देखा गया.
काजीरंगा नेशनल पार्क अपने एक सींग वाले गैंडों के लिए काफी मशहूर है. उन्हें देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां पहुंचते हैं. इसके अलावा यहां पर हाथियों, पानी वाले जंगली भैसों, हिरण और बाघों को भी देखने का मौका मिलता है.
पीएम मोदी ने नेशनल पार्क में हाथियों को खाना भी खिलाया. हाथियों की तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज लखीमाई, प्रद्युम्न और फूलमाई को गन्ना खिलाया. काजीरंगा गैंडों के लिए जाना जाता है, लेकिन वहां कई अन्य प्रजातियों के साथ-साथ हाथियों की भी बड़ी संख्या है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -