Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तस्वीरों में दखें- अहमदाबाद पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप का पीएम मोदी ने कुछ यूं किया स्वागत
इसके बाद नवंबर 2017, नवंबर 2018, जून 2019, अगस्त 2019 और हाउडी मोदी के दौरान सितंबर 2019 में दोनों वर्ल्ड लीडर मिल चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअहमदाबाद में ट्रंप के खाने-पीने का खास इंतजाम किया गया है. ट्रंप आश्रम में ही भोजन करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी जाने माने शेफ सुरेश खन्ना को दी गई है.
तीन सालों में छह ऐसे मौके आए जब पीएम मोदी और डॉनल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई. वाशिंगटन डीसी में जून 2017 में दोनों पहली बार मिले.
यह आश्रम राष्ट्रीय स्मारक है. जो बीसवीं सदी की शुरुआत में बना था. आश्रम में अब एक गांधी स्मारक संग्रहालय और एक कमरे में गांधी का चरखा और मेज रखी है. इस दौरान ट्रंप ने चरखा चलाया.
अहमदाबाद पहुंचे ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचे और उसके बाद मोटेरा स्टेडियम जाएंगे. यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. हिंदुस्तान के 36 घंटे के दौरे में डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद में करीब 4 घंटे रुकेंगे.
ट्रंप अपने परिवार के साथ आश्रम गए. अब वह स्टेडियम जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी उनके साथ मौजूद रहेंगे. यह आश्रम महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा के निवास स्थानों में एक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -