पीएम मोदी ने ब्रुनेई में ऐतिहासिक सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का किया दौरा, देखें Photos
ये मस्जिद वर्तमान सुल्तान हसनल बोलकिया के पिता के नाम पर बनी हुई है. इस मस्जिद का निर्माण 1958 में किया गया था. सुल्तान सैफुद्दीन को आधुनिक ब्रुनेई का जनक माना जाता है. पीएम मोदी ने सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद के दौरे की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि वे द्विपक्षीय वार्ता के लिए ब्रुनेई पहुंचने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वह ब्रुनेई के साथ मजबूत संबंधों, विशेषकर वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हैं.
इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, ब्रुनेई दारुस्सलाम पहुंच गया हूं. हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों, खासकर वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. मैं हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतदी बिल्लाह को धन्यवाद देता हूं.
पीएम मोदी को हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ब्रुनेई पहुंचने पर प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया गया. क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतदी बिल्लाह ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
जायसवाल ने कहा, यह यात्रा खास है, क्योंकि यह भारत के प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा है और यह ऐसे समय हो रही है, जब दोनों देश इस वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. प्रधानमंत्री ने दोनों देशों की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू करते हुए ब्रुनेई दारुस्सलाम के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को आगे बढ़ाने तथा सिंगापुर के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रति विश्वास व्यक्त किया.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ब्रुनेई भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति और हिंद-प्रशांत के लिए दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण भागीदार है. भारत और ब्रुनेई के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जो द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर आपसी सम्मान और समझ पर आधारित हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -