Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Bengal Visit: पीएम मोदी बंगाल को 7800 करोड़ के प्रोजेक्ट की देंगे सौगात, वंदे भारत ट्रेन को भी दिखाएंगे झंडी
प्रधानमंत्री सबसे पहले पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक हरी झंडी दिखाएंगे, जो राज्य के दो सबसे महत्वपूर्ण शहरों दक्षिण में कोलकाता और उत्तर में सिलीगुड़ी को जोड़ेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद वह हावड़ा स्टेशन से जोका-एस्पलेनैड मेट्रो परियोजना (पर्पल लाइन) के बहुप्रतीक्षित जोका-तारातला खंड का उद्घाटन करेंगे. सितंबर के मध्य से 6.5 किमी की दूरी पर ट्रायल रन हो रहा है और इसे नवंबर में अनिवार्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की मंजूरी मिल गई है.
मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने 24 दिसंबर को खंड के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. मार्ग में छह स्टेशन हैं- जोका, ठाकुरपुकुर, सखेरबाजार, बेहाला चौरास्ता, बेहाला बाजार और तारातला.
अधिकारी ने कहा कि भारतीय रेलवे ने 6.5 किलोमीटर की दूरी को पूरा करने के लिए 2,477.25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
पीएमओ के मुताबिक, दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नौसेना के बेस ‘‘आईएनएस नेताजी सुभाष’’ पहुंचेंगे और वहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान (डीएसपीएम-निवास) का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पश्चिम बंगाल के लिए कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ का लोकार्पण करेंगे.
पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
पीएमओ ने बताया कि देश में सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने के एक और कदम के तहत प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, राष्ट्रीय गंगा परिषद के सदस्य अन्य केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -