Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PNS Rizwan: चीन की मदद से पाकिस्तान ने पहला स्पाई शिप पा तो लिया लेकिन आईएनएस ध्रुव छुड़ा देगा छक्के!
माना जा रहा है कि पीएनएस रिजवान को शामिल करके पाकिस्तान ने भारत को जवाब दिया है. इसकी तुलना भारत के स्वदेशी जहाज आईएनएस ध्रुव के साथ की जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन जहाजों की तुलना अगर करें तो दोनों मे जमीन आसमान का अंतर है. पीएनएस रिजवान की लंबाई 87 मीटर बताई जा रही है तो आईएनएस ध्रुव की लंबाई 175 मीटर है. आईएनएस ध्रुव को साल 2021 में नौसेना में शामिल किया गया था.
पाकिस्तानी जहाज न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल को ट्रैक करने के साथ-साथ अन्य खुफिया जानकारी जुटाने में सक्षम है.
वहीं, आईएनएस ध्रुव 175 मीटर लंबी मिसाइल रेंज इन्स्ट्रूमेंटल शिप है. यह लॉन्ग रेंज रडार, डोप शेप ट्रैकिंग एंटिना और एडवांस सिस्टम से लैस है.
इस तरह के जासूसी जहाज गिने चुने देशों के पास ही हैं जिनमें अब पाकिस्तान भी चीन की मदद से शामिल हो गया है.
इससे पहले जिन देशों के पास ये जहाज थे उनमें अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और भारत थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -