एक्सप्लोरर
ट्विन टावर्स को जमींदोज करने की तैयारी पूरी, मौके पर तैनात भारी पुलिस बल, एंबुलेंस सेवा भी मौजूद, देखें तस्वीरें
अब से कुछ देर में ट्विन टावर्स कुछ सेकंड में जमींदोज हो जाएंगे. ट्विन टावर्स को गिराए जाने की तैयारी सुबह से चल रही है जो काफी हद तक अब पूरी हो चुकी है.

ट्विन टावर्स
1/8

नोएडा स्थित ट्विन टावर्स आज दोपहर 2.30 बजे जमींदोज हो जाएंगा. 13 साल में बनी ये इमारत कुछ ही सेकंड में गिरा दी जाएगी. ट्विन टावर को गिराने में वाटरफॉल तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बेसमेंट से ब्लास्टिंग की शुरुआत होगी और 30वीं मंजिल पर आकर थमेगी. इसे इग्नाइट ऑफ एक्सप्लोजन कहा जाता है.
2/8

ट्विन टावर में विस्फोट के वक्त टावर्स के 100 मीटर के दायरे में केवल 6 लोग को मौजूद रहने की इजाजत मिली है. इनमें दक्षिण अफ्रीका के माइनिंग इंजीनियर जो ब्रिंकमैन, मार्टिंस, केविन स्मिथ और साइट इंचार्ज मयूर मेहता, इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता और एक पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
3/8

टावर को गिराने के लिए 3700 किग्रा बारूद का इस्तेमाल किया गया है जो महज 12 सेकेंड में टावर को धराशायी कर देगा.
4/8

ट्विन टावर को गिराए जाने के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रे-वे को लगभग आधे घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा.
5/8

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर 560 पुलिस कर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग, 4 क्विक रिस्पांस टीम और NDRF की टीम को तैनात की गई है.
6/8

ट्विन टावर में जहां-जहां कॉलम में बारूद लगाया गया है वहां जियोटेक्सटाइल कपड़ा लगा है. इसमें फाइबर कंपोजिट होता है अगर कोई चीज इससे टकराती है तो वह कपड़े को फाड़ती नहीं बल्कि रिवर्स होती है.
7/8

नोएडा के ट्विन टावर को गिराने के लिए 21 फरवरी से 350 वर्कर्स और 10 इंजीनियर इस काम में जुटे थे. आसपास के 500 मीटर में मौजूद सभी 1396 फ्लैट्स खाली करा लिए गए हैं.
8/8

स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है. एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. शहर के कई बड़े अस्पतालों में सेफ हाउस बनाए गए हैं. जेपी अस्पताल, यथार्थ अस्पताल और जिला अस्पताल में ये सेफहाउस बनाए गए हैं
Published at : 28 Aug 2022 02:10 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement