अब तक देश ने देखें हैं 14 राष्ट्रपति, सिर्फ 6 को मिला है सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न
देश के पहले उपराष्ट्रपति और और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को साल 1954 में देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था. डॉ. राधाकृष्णन 1952 से 1962 तक उपराष्ट्रपति और 1962 से 1967 तक भारत के राष्ट्रपति रहे. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक बेहतरीन शिक्षक और जाने माने शिक्षाविद थे. उनकी जयंति को शिक्षक दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश के 13 वें राष्ट्रपति के रूप में साल 2012 में प्रणब मुखर्जी देश के प्रथम नागरिक बने. सियासी गलियारों में प्रणब दा के नाम से मशहूर प्रणब मुखर्जी को साल 2019 में मौजूदा मोदी सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया. मोदी सरकार के इस फैसले ने सभी को हैरत में डाल दिया था. राष्ट्रपति बनने से पहले वे डॉ. मनमोहन सिंह सरकार में वित्त मंत्री थे. उन्होंने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ भी काम किया.
देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक वीवी गिरी साल 1969 में भारत के प्रथम नागरिक बने. वे देश के चौथे राष्ट्रपति थे. उन्हें साल 1975 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया. वीवी गिरी को राष्ट्रपति चुने जाने की कहानी भी बेहद रोचक है.
साल 1962 में देश के उपराष्ट्रपति और फिर साल 1967 में देश के राष्ट्रपति जाकिर हुसैन को भी भारत रत्न दिया गया. उन्हें साल 1963 में देश का सबसे बड़ा सम्मान मिला. जाकिर हुसैन अलीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति रहे और उन्होंने 1957 से लेकर 1962 तक बिहार के राज्यपाल के तौर भी सेवाएं दीं.
देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को भी देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. उन्हें साल 1962 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया. डॉ. प्रसाद ने राष्ट्रपति के तौर पर सबसे लंबे समय तक देश की सेवा की. वे साल 1950 से लेकर साल 1962 तक देश के राष्ट्रपति रहे. वे देश की संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे.
देश के किसी भी बच्चे से अगर पूछे कि मिसाइल मैन कौन तो फौरन उसका जवाब होगा, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम. देश के 11वें राष्ट्रपति बने डॉ. कलाम को साल 1997 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया. सादा जीवन उच्च विचार की कहावत डॉ. कलाम के रूप में जीवंत होती थी. देश की मिसाइल तकनीक और रक्षा क्षेत्र में उन्होंने अतुलनीय योगदान दिया. वे लंबे समय तक इसरो और डीआरडीओ से भी जुड़े रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -