तिरुपति के लड्डू में चर्बी वाला घी! जानें उस प्रसाद के लिए कितने पैसे देते हैं भक्त
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लगाया कि YSR कांग्रेस पार्टी की पिछली सरकार में तिरुपति मंदिर में प्रसाद और भोग के लिए जिन लड्डुओं को बनाया जाता था उनमें घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे मंदिर की पवित्रता और लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. वहीं चंद्रबाबू नायडू का आरोपों के बाद वाईएसआर कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का रुख किया है.
मान्यता के अनुसार तिरुपति के लड्डू प्रसादम की शुरुआत 18वीं शताब्दी में हुई. इसे बनाने की प्रकिया और सामग्री में सदियों से कोई बदलाव नहीं आया है. तुरुपति के लड्डू को साल 2009 में Geographical Indication - GI टैग भी मिला था.
तिरुपति बालाजी के मंदिर में मिलने वाला लड्डू वो प्रसाद है, जिसके बिना दर्शन पूरा नहीं माना जाता है. मंदिर ट्रस्ट की ओर से रोज 3 लाख से ज्यादा लड्डू तैयार किया जाता है, जिसमें करीब 10,000 किलो घी का इस्तेमाल होता है.
200 से ज्यादा ब्राह्मण मिलकर इस लड्डू को बनाते हैं. तिरुपति बालाजी के मंदिर में मिलने वाले एक लड्डू की कीमत 75 रुपया है. इससे पहले कभी भी लड्डू को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -