Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
संसद हमले की बरसी पर शहीदों को पीएम मोदी से लेकर सोनिया गांधी तक... बड़े नेताओं की तरफ से दी गई श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें
संसद भवन पर उस समय आतंकी हमला हुआ था, जब शीतकालीन सत्र चल रहा था. इस आतंकी हमले में संसद भवन के गार्ड, दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले आतंकी हमले की बरसी पर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान विपक्ष के नेता भी शामिल रहे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वीर शहीदों के साहस को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. शाह ने कहा कि देश की रक्षा के लिए आपके शौर्य और बलिदान का हर भारतवासी सदैव ऋणी रहेगा.
इस हमले में दिल्ली पुलिस के 5 जवानों, सीआरपीएफ की एक महिला कॉन्स्टेबल, संसद सुरक्षा सेवा के 2 सहायक और संसद के एक कर्मचारी को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. एक कैमरामैन की भी जान चली गई थी. कांग्रेस नेता शशि थरूर भी श्रद्धांजलि देते नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -