Prophet Muhammad Protest: नुपुर शर्मा के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, कहीं कर्फ्यू तो कहीं इंटरनेट बंद - हिंसा की 10 खौफनाक तस्वीरें
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को देशभर के कई राज्यों में प्रदर्शन हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नामज के बाद हालात बेकाबू होते दिखाई दिए. इसमें प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर शामिल रहे.
झारखंड के रांची में हुए हिंसक प्रदर्शन में दो लोगों की मौत हो गई है. बताया गया है कि दोनों प्रदर्शनकारी हैं, जिनकी गोली लगने से मौत हुई. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इन दो प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को सड़कों और रेल की पटरियों को प्रदर्शन हुआ जिसके बाद अब राज्य सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए हावड़ा जिले में शुक्रवार शाम को इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी. गृह एवं पर्वतीय मामलों के विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि सोमवार सुबह छह बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. आदेश में कहा गया है कि वॉयस कॉल और एसएमएस सेवाएं जारी रहेंगी.
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, मुरादाबाद और सहारनपुर समेत कई अन्य शहरों में सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे और दुकानों को बंद कर दिया गया. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ, कानपुर और फिरोजाबाद समेत कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
रांची के कुछ हिस्सों में प्रदर्शनकारियों के बेकाबू होने और पुलिसकर्मियों को घायल करने के बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों को काबू करने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
गुजरात के वडोदरा में जुमे की नमाज के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. इसके अलावा तेलंगाना के हैदराबाद में मक्का मस्जिद के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया. साथ ही पुलिस बल और CRPF इलाके में तैनात की गई.
पश्चिम बंगाल में हुए विरोध प्रदर्शन को देखते सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल में कुछ नहीं हुआ है. अगर आपको विरोध करना है तो वहां करें जहां बीजेपी की सरकार है या फिर विरोध दिल्ली में जाकर करें. इस दौरान ममता ने कहा कि विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार किया जाए. जिससे की देश की एकता भंग न हो सके.
इसके अलावा तेलंगाना के हैदराबाद में मक्का मस्जिद के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया. साथ ही पुलिस बल और CRPF इलाके में तैनात की गई.
देश के अलग-अलग राज्यों में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को अलर्ट भेजा गया है. पुलिस और जरूरत पड़ने पर अर्धसैनिक बल को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -