पुणे में नेशनल डिफेंस एकेडमी की पासिंग आउट परेड का शुभारंभ, तस्वीरों में देखिए क्यों है खास
पुणे की नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में 143वें कोर्स की पासिंग आउट परेड (Passing out parade) चल रही है. नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार इसमें रिव्यू ऑफिसर के रूप में शामिल हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपासिंग आउट परेड एनडीए के खेत्रपाल परेड मैदान में आयोजित की जा रही है. एनडीए सशस्त्र बलों की संयुक्त एकेडमी है, जहां कैडेट आगे पूर्व-कमीशन प्रशिक्षण के लिए अपनी संबंधित सेवा अकादमियों में जाने से पहले एक साथ ट्रेनिंग करते हैं.
एनडीए पासिंग आउट परेड एकेडमी में तीन साल के लंबे और कठिन प्रशिक्षण की पराकाष्ठा का प्रतीक है. साल में दो बार भारत की प्रमुख सैन्य एकेडमी से नए अफसर बनकर तैयार होते हैं.
एनडीए से पास आउट होने के बाद कैडेट अपने संबंधित सशस्त्र बलों की एकेडमी में एक साल और प्री कमीशनिंग ट्रेनिंग के लिए निकल जाते हैं.
एनडीए की यह परेड खेत्रपाल मैदान में होती है. मैदान का नाम द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के नाम पर रखा गया है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शकरगढ़ के युद्धक्षेत्र में बसंतर की लड़ाई में मारे गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -