पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने टोक्यो ओलंपिक विजेताओं के लिए खुद बनाया खाना, देखें डिनर की तस्वीरें
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों के लिए बुधवार को रात्रिभोज का आयोजन किया और उनके लिए उन्होंने खुद लजीज़ व्यंजन तैयार किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमरिंदर सिंह ने कहा कि खाना अगर बनाए जाने वाले बर्तन से सीधे परोसा जाए तो स्वाद हमेशा अच्छा होता है. मेनू में मटन खारा पिशोरी, लौंग इलाइची चिकेन, आलू कोरमा, दाल मसरी, मुर्ग कोरमा, दुगानी बिरयानी और जर्दा राइस था.
अमरिंदर सिंह ने खिलाड़ियों के लिए न केवल व्यंजन तैयार किए बल्कि अपने फार्महाउस में विशेष मेहमानों को खुद ही भोजन भी परोसा.
खिलाड़ियों के स्वागत से पहले ही अमरिंदर खाना बनाने में जुटे हुए थे, उन्होंने खिलाड़ियों के लिए अपने हाथ से पकवान को तैयार किया.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को अपने हाथों से खाना परोसा. वहीं ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘भोजन बहुत शानदार था.’’
हरियाणा के पानीपत के निकट खंदरा गांव के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूरी पर भाला फेंक कर स्पर्धा में स्वर्ण जीता था. चोपड़ा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. वह ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में भारत के पहले एथलीट हैं जिन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -