Punjab Election 2022: पंजाब में अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, सरकार बनी तो ये वादा करेंगे पूरा, देखें Photos
Punjab Election 2022: पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सारी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. वहीं, पंजाब में सरकार बनाने के लिए मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) पुरजोर कोशिश में है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर पंजाब के जालंधर में पहुंचे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजालंधर में एक रोड शो के दौरान आज आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमें पंजाब की खुशी के लिए लड़ाई जीतनी है और मार्च 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में जीतकर आप सरकार को सत्ता में लाना है.
इस रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, उनकी पार्टी अगर पंजाब की सत्ता में आती है, तो जालंधर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और देश का सबसे बड़ा खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जालंधर अपने खेल उद्योग के लिए जाना जाता है और हॉकी एवं क्रिकेट के कुछ लोकप्रिय खिलाड़ी यहां बने सामानों का इस्तेमाल करते हैं. पार्टी की 'तिरंगा यात्रा' के दौरान उन्होंने कहा, जब पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी, तो जालंधर में देश का सबसे बड़ा खेल विश्वविद्यालय बनेगा.
जालंधर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बारे में जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह ब्यास और सतलुज नदी के बीच स्थित दोआबा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग है.
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जीत के लिए केजरीवाल ने किसानों को बधाई दी. आप नेता ने कहा, किसानों ने जिस तरह से आंदोलन में जीत दर्ज की है, हम सभी को भी पंजाब के विकास और आप की सरकार बनाने की लड़ाई लड़नी है.
इस दौरान आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केवल उनकी पार्टी ही स्कूलों एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -