PHOTOS: राहुल गांधी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने शेयर की तस्वीर, क्या लिखा है?
Navjot Singh Sidhu Meets Rahul Gandhi: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने दो तस्वीरें साझा की. एक में सिद्धू और राहुल नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, ''भाई के साथ.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरी तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'Brothers in arms with Boss'. इस तस्वीर में राहुल गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी नजर आ रहे हैं.
सिद्धू मूसेवाला आज ही चंडीगढ़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं. सिद्धू ने मूसेवाला को युवा प्रतीक और एक “अंतरराष्ट्रीय हस्ती’’ बताया. उन्होंने कहा, “सिद्धू मूसेवाला हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं. मैं कांग्रेस में उनका स्वागत करता हूं.”
वहीं चरणजीत सिंह चन्नी ने पार्टी में गायक का स्वागत करते हुए कहा कि मूसेवाला अपनी कड़ी मेहनत से एक बड़े कलाकार बने और अपने गीतों से लाखों लोगों का दिल जीता. मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है और वह मानसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले हैं. उनकी मां एक गांव की मुखिया हैं. गायक को इससे पहले अपने गानों में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने बुधवार को भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की थी.
ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें पार्टी से संबंधित मुद्दे और अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए उसकी रणनीति से जुड़े मुद्दे शामिल हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने राज्य के नेताओं के साथ पंजाब के लिए चुनाव संबंधी समितियों के गठन पर भी चर्चा की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -