पंजाब चुनाव से दो दिनों पहले PM Modi ने सिख समुदाय के प्रमुख लोगों की मेजबानी की, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को अपने आवास पर सिख समुदाय के प्रमुख लोगों की मेजबानी की. पंजाब में विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले यह मुलाकात हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पंजाब लोक कांग्रेस और अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा धड़े के साथ गठबंधन करने के साथ ही सिख समुदाय को लुभाने में जी जान से जुटी है.
पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले सिख समुदाय के लोगों में दिल्ली गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित बाबा बलबीर सिंह जी सीचेवाल, सेवापंथी, यमुना नगर के महंत करमजीत सिंह, करनाल में डेरा बाबा जंग सिंह के बाबा जोगा सिंह और अमृतसर में मुखी डेरा बाबा तारा सिंह वा के संत बाबा मेजर सिंह वा शामिल थे.
सूत्रों ने बताया कि आनंदपुर साहिब में कार सेवा के जत्थेदार बाबा साहिब सिंह, भेनी साहिब के सुरिंदर सिंह नामधारी दरबार, शिरोमणि अकाली बुद्ध दल के बाबा जस्सा सिंह, दमदामी टकसाल के हरभजन सिंह और तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह भी बैठक में शामिल हुए.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि वह हर दिन समुदाय के लिए काम करना चाहते हैं और उन्होंने अफसोस जताया कि पिछली कांग्रेस सरकारों ने करतारपुर साहिब जैसे सिखों के पवित्र स्थलों को भारतीय क्षेत्र में लाने के मौके गंवा दिए. सिरसा ने एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी के हवाले से कहा कि यदि प्रयास किए जाते तो पाकिस्तान के साथ 1965 और 1971 के युद्धों के बाद वह क्षेत्र भारत को मिल सकता था.
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. शुक्रवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी के मद्देनजर गुरुवार को अबोहर में और बुधवार को पठानकोट में रैली की थी.
पीएम मोदी के निशाने पर सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी (आप) और अकाली दल रही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -