Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election 2022: ट्रैक्टर पर सवार होकर Priyanka Gandhi ने किया रोड शो, पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल पर निशाना
पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) एक बार फिर विधानसभा चुनाव में जीतकर वापसी की कोशिश में जुटी है. इसी सिलसिले में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने रोपड़ के रूपनगर में रोड शो किया. इस दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद थे. दोनों नेताओं ने ट्रैक्टर में सवार होकर रोड शो निकाला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोड शो से पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने श्री टिब्बी साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका. रोड शो के बाद प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. पंजाब में 20 फरवरी को सभी 117 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों की पार्टी की शुरुआत RSS से हुई है. दोनों ने ही रोज़गार नहीं दिया है.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा कि एक गुजरात मॉडल की बात करते हैं और दूसरे दिल्ली मॉडल की. आपने गुजरात मॉडल देखा है, किसी को नौकरियां नहीं मिली, बिजनेस नहीं चल रहा है. किसी को कोई मदद नहीं मिली. उसी तरह दिल्ली में न कोई नया अस्पताल बना और न कोई शिक्षण संस्थान. किसी को नौकरियां नहीं मिली.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कुछ भी बोलते हैं. चुनाव में विकास की बात होनी चाहिए. लोग मंहगाई से मर रहे हैं और नेता भटकाने वाली बातें कर रहे हैं. देश में सबसे बड़ा रिमोट कंट्रोल मोदी इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने चार-चार मुख्यमंत्री बदल दिए. जो खुद करते हैं उसका इल्जाम किसी और पर लगाते हैं.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर तंज कसते हुए कहा कि मंच पर खड़े होकर बनावटी पगड़ी पहनने से कोई सरदार नहीं हो जाता है. इनको समझाइए कि असली सरदार कौन है. इनको समझाइए की इस पगड़ी में कितनी हिम्मत और कितनी मेहनत है. इनको समझाइए कि पंजाब पंजाबियों का है. पंजाब को पंजाबी चलाएंगे. अपनी सरकार बनाइए. कोई नई राजनीति आपको आम आदमी पार्टी नहीं देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -