Punjab Farmers Protest: पंजाब में किसानों का टोल प्लाजा पर विरोध-प्रदर्शन शुरू, सरकार से ये है मांग, देखें तस्वीरें
पंजाब के किसानों के एक समूह ने अपनी मांगों को लेकर अमृतसर, होशियारपुर, तरन तारन, पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का, मोगा, जालंधर और कपूरथला में स्थित टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिसानों ने पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है, जो एक महीने तक चलेगा.
किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएससी) ने गुरुवार (15 दिसंबर) से एक महीने के लिए राज्य में 18 टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है, ताकि कृषि कर्ज माफी और फसलों को नुकसान पर मुआवजे सहित उनकी मांगों को मानने के लिए राज्य सरकार पर दबाव डाला जा सके.
केएमएससी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने कहा कि उनके विरोध के दौरान, किसान टोल प्लाजा से गुजरने वाले किसी भी वाहन के लिए शुल्क नहीं काटने देंगे, क्योंकि यह राज्य में यात्रियों के लिए स्वतंत्र है.
पंधेर ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को फसलों का नुकसान होने पर 17 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने का ऐलान किया था लेकिन सरकार अब इससे पीछे हट रही है.
महासचिव पंढेर ने बताया कि धरना 15 जनवरी तक दिन-रात चलेगा. उन्होंने किसानों के मुद्दों के प्रति राज्य सरकार के रुचि न लेने जैसे रवैये का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों को इस महीने का वेतन मिले. पंढेर ने आगे कहा कि वे टोल प्लाजा संचालकों को टोल शुल्क भी नहीं बढ़ाने देंगे.
किसान मजदूर संघर्ष समिति ने यह ऐलान किया था कि 12 दिसंबर को 10 जिलों में डीसी दफ्तरों, मंत्रियों, विधायकों के आवासों के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होगा और 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक पूरे पंजाब में टोल प्लाजा फ्री रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -